बुमराह के अंगूठे की सर्जरी नहीं रही 'सफल' टेस्ट सीरीज खेलने पर संदेह गहराया

चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की हाल ही में इंग्लैंड में हुई सर्जरी ‘बहुत सफल’ नहीं रही है। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 27 जून को अंगूठे में चोट लगी थी जिसके बाद वह उस सीरीज का दूसरा मैच और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।Image result for बुमराह के अंगूठे की सर्जरी नहीं हुई सफल

बुमराह का ऑपरेशन ज्यादा नहीं रहा सफल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ये बाएं हाथ के अंगूठे में एक डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर है। बुमराह का ऑपरेशन बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा।’

बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान 27 जून को अंगूठे में चोट लगी थी, जिसके बाद वह उस सीरीज का दूसरा मैच और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।

हो सकता है टीम को नुकसानImage result for बुमराह की चोट

24 वर्षीय बुमराह को चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में चुना है लेकिन उनके इन मैचों के लिए फिट होने संभावाना सवालों के घेरे में है।

बीसीसीआई के इस सूत्र ने कहा, ‘मेरे हिसाब से तकनीकी रूप से वह 3-4 हफ्तों के लिए बाहर हैं। लेकिन एक गेंदबाज होने और चोट उनके गेंदबाजी वाले हाथ में न होने की वजह से टीम मैनजमेंट आपात स्थिति में उन्हें पट्टियां बांधकर गेंदबाजी कराने का दांव खेल सकती है।’

यो-यो टेस्ट के अलावा और होने चाहिए साधनImage result for यो-यो टेस्ट

इस सूत्र ने साथ ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस के सिर्फ यो-यो टेस्ट पर ही निर्भर रहने पर की भी आलोचना की। उसने कहा, ‘मेरे विचार से, फिटनेस टेस्ट अनिवार्य होना चाहिए, लेकिन टेस्ट का मतलब कई टेस्ट होना चाहिए।’

इस सूत्र ने कहा, ‘टेस्ट के कई चरण होने चाहिए, जिन्हें विभिन्न मानकों के साथ किया जाना चाहिए। अब क्योंकि सभी खिलाड़ी टेस्ट के लिए बैंगलोर जाते है तो अलग-अलग टेस्ट के लिए भी पर्याप्त समय होता है, जिससे खिलाड़ियों की सहनशक्ति का ही नहीं बल्कि उनका पूरा आकलन हो सके।’

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रमImage result for india vs england t20 2018

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जाने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच बर्मिघम में एक अगस्त से खेला जाएगा। इसके बाद, दूसरा मैच लंदन में नौ से 13 अगस्त, नौटिंघम में तीसरा मैच 18 से 22 अगस्त, साउथहैम्पटन में चौथा मैच 30 अगस्त से तीन सितम्बर और लंदन में पांचवां मैच सात से 11 सितम्बर तक खेला जाएगा।