गेंद के बाद बल्ले से भी नाकाम रहे जूनियर तेंदुलकर अर्जुन, बिना खाता खोले लौटे पवेलियन

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला। उनसे लोगों को बड़ी अपेक्षाएं थीं, लेकिन गेंदबाजी में अपने दूसरे ओवर के दौरान पहला विकेट लेने के बाद बल्लेबाजी में वह अपेक्षाकृत प्रदर्शन करने में पूरी तरह नाकाम हो गए। मैच के दौरान अर्जुन अपना स्कोर का खाता नहीं खोल सके और जीरो पर आउट हो गए। Image result for सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का पहला इंटरनेशनल मैच, जीरो पर हुए आउट

अर्जुन ने अपना विकेट लेने का खाता खोलाImage result for सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का पहला इंटरनेशनल मैच, जीरो पर हुए आउट

पहली पारी के दौरान श्रीलंका ने बल्लेबाजी की थी और इस दौरान अपने दूसरे ओवर के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने अपना विकेट लेने का खाता खोला। उन्होंने मैच के दौरान 11 ओवर डाले। अपनी पारी के दौरान श्रीलंका की टीम ने 244 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी।

बल्लेबाज़ी में नहीं खोला अपना खाताImage result for सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का पहला इंटरनेशनल मैच, जीरो पर हुए आउट

मैच में अर्जुन तेंदुलकर बतौर ऑलराउंडर खेल रहे थे, लेकिन वह बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने 11 गेदों का सामना किया और शॉर्टलेग पर कैच थमा बैठे। अर्जुन से उनके पिता सचिन तेंदुलकर की ही तरह पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे।

चयन को लेकर भी कई सवाल खड़े हो गयेImage result for सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का पहला इंटरनेशनल मैच, जीरो पर हुए आउट

भारत के अन्य खिलाड़ियों ने अर्जुन की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया। भारत ने श्रीलंका के सामने 589 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। गौरतलब है कि अर्जुन तेंदुलकर के अंडर 19 टीम में चयनित होने के समय भी कई सवाल खड़े हुए थे। कहा जा रहा था कि उनसे अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद होने के बावजूद अर्जुन को टीम में जगह दी गई। हालांकि उनके चयन के पीछे कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन को वजह बताया गया था।