विराट कोहली

हर जगत की अपनी एक अलग जोड़ी होई है चाहे वो बॉलीवुड में अमिताभ-विनोद खन्ना की हो या गायक सलीम सुलेमान की. लोगों ने सभी जोड़ियों को बहत पसंद किया है.

ऐसे ही क्रिकेट में भी अपनी जोड़ियों के बलबूते पर खिलाड़ियों ने लोगों के दिलो में कब्ज़ा किया है. आज हम ऐसे ही इंडियन क्रिकेट टीम की उन शानदार जोड़ियों की बात करेंगे जिन्होंने अपनी जोड़ी के नाम कई शतक किये.

  1. मार्टिन और केन विलियमसनइन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी है दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी

मार्टिन और केन विलियमसन की जोड़ी ने इस सूची के शीर्ष पर अपना कब्ज़ा बनाया है. अपने शुरूआती दिनों में, केन ने दुनिया को दिखाया कि वह बेहद शांत और कलात्मक बल्लेबाज़ है. लेकिन किसी ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि वह टी 20 प्रारूप में ऐसा प्रभाव डालेंगे। इन दोनों की जोड़ी ने अपने साझेदारी के नाम 3 शतक किये है. यह जोड़ी इस समय की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जोड़ी है.

2. डेविड- वाटसनइन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी है दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी

इन दोनों के नाम के बिना तो ये लिस्ट अधूरी होगी। यह दोनों काफी लंबे समय से सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई टीम का अभिन्न अंग है। यह दोनों ही अपनी अलग अलग कलात्मक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है.

इन दोनों की जोड़ी के आगे अच्छे अच्छे गेंदबाज़ डरते है. इन दिनों डेविड गेंद के साथ छेड़छाड़ को लेकर लगातार खबरो में छाए हुए थे. इन दोनों की खतरनाक जोड़ी ने 31.18 रनों के प्रभावशाली औसत से 3 शतक साझेदारी के साथ 1154 रन बनाये है.

  1. रोहित शर्मा विराट कोहलीइन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी है दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी

रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर इसी लिस्ट में है लेकिन इस बार उनके जोड़ीदार विराट कोहली है. कप्तान कोहली को किसी भी परिचय की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया उनके फैन्स से भरी पड़ी है। इन दोनों की जोड़ी ने भी लगातार रन बनाकर भारत को कई सफलता दिलाई है। उन्होंने तीन शताब्दी साझेदारी के निर्माण के दौरान 37.66 के औसत के साथ 678 रन साझा किए हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.

  1. मार्टिन गपटिल-कॉलिन मुनरोइन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी है दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी

दुनिया मार्टिन गपटिल और कॉलिन मुनरो दोनों की ज़बरदस्त क्षमता को जानती है। इन दोनों की शानदार जोड़ी ने कई बार इनकी टीम को जीत दिलाई है. भारत के पिछले दौरे पर, मुनरो ने 109 की ब्लिट्जक्रीग की पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी. इन दोनों की साझेदारी के नाम तीन शतक है. स्कोरिंग के दौरान, दोनों ने 41.87 के औसत के साथ 670 रन जोड़े हैं।

  1. रोहित शर्मा-शिखर धवनइन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जोड़ी है दुनिया की सबसे खतरनाक जोड़ी

2018 में अपने पहले आयरलैंड मुठभेड़ में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने उनके बीच शानदार 160 रन की साझेदारी साझा की। यह टी -20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी दूसरी 100 रन की साझेदारी थी. आईपीएल में इन दोनों की जोड़ी ने सामने वाली टीम के छक्के छुड़ा दिए थे. दोनों ने एक दूसरे की कंपनी में 32.44 के औसत से भारत के लिए 1103 रन जमा किए हैं। इन दोनों ने अपने नाम २ शतक किये है.

Also read:-सबसे अधिक देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले विश्वक्रिकेट के तीन बल्लेबाज, लिस्ट में एक भारतीय का नाम