Shoaib Akhtar: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर अपनी तेज़ तर्रार गेंदों के लिए जाने जाते थे. भले ही उन्होंने इस खेल से दूरी बना ली है लेकिन, क्रिकेट के मैदान पर घटी घटनाओं का खुलासा कर अक्सर वो सुर्खियों में आ ही जाते हैं. हाल ही में उन्होंने ऐसी ही सौरव गांगुली से जुड़ा सनसनीखेज़ खुलासा कर लोगों को चौंका दिया है. उन्होंने बताया कि कैसे उस दौर में एक मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पसलियों पर गेंदबाज़ी करने का प्लान बनाया था, ताकि चोटिल होने के बाद वो खेल न सकें और अपनी इस घटिया प्लानिंग में वो कैसे सफल भी हुए इसके बारे में भी शोएब (Shoaib Akhtar) ने खुलासा किया है.
Shoaib Akhtar ने पाक की गंदी साजिश का किया बड़ा खुलासा
पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में सौरव गांगुली के खिलाफ हुई खतरनाक गेंदबाज़ी की रणनीति का बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उस मैच से पहले टीम मीटिंग में उन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों को शॉट पिच डिलीवरी और उनके शरीर की तरफ गेंदबाज़ी करने को कहा गया था. शोएब ने स्टार स्पोर्ट्स के "फ्रेनमीज" पर वीरेंदर सहवाग से बातचीत करते हुए कहा,
"मैं हमेशा एक बल्लेबाज़ के सिर और पसलियों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था. हमने गांगुली को उनकी पसलियों पर निशाना बनाने का फैसला किया था. दरअसल, हमारी टीम मीटिंग में ही यह तय हो गया था कि मैं किस तरह बल्लेबाज़ों को हिट करने की कोशिश करूंगा. इस पर चर्चा हुई थी. मैंने पूछा "क्या मैं उन्हें आउट नहीं कर सकता? वो बोले नहीं. आपके पास बहुत गति है. आप बस बल्लेबाज़ों को हिट करने की कोशिश करें, हम उन्हें आउट करने का ध्यान रखेंगे."
"मैंने बाद में गांगुली से कहा था..."
शोएब अख्तर के इस बड़े खुलासे के बाद पास में बैठे टीम इंडिया के पूर्व आक्रामक सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने कहा,
"मुझे यकीन है कि गांगुली इस इंटरव्यू को सुन रहे होंगे."
वीरू की इस बात का जवाब देते हुए शोएब ने बताया कि वह इस पूरे वाक्या के बारे में सौरव गांगुली से पहले ही ज़िक्र कर चुके हैं. उन्होंने (Shoaib Akhtar) कहा,
"मैंने बाद में गांगुली से कहा था कि हमारी प्लानिंग आपको पसलियों में निशाना बनाने की थी, ना कि आपको आउट करने की."
बहरहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच की राइवलरी की चर्चा पूरे विश्वभर हैं. आगामी 28 अगस्त रविवार को एशिया कप 2022 में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. जिसको लेकर फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.