'अबे! बकवास बंद कर नहीं तो', वर्ल्ड कप में भारत की जीत को पाकिस्तानी खिलाड़ी बताया फिक्सिंग, तो शमी ने पोस्ट कर लगा दी वाट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
भारत की जीत पर पाक खिलाड़ी ने उठाए सवाल तो Mohammed Shami ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद 

विश्व कप 2023 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने धारदार गेंदबाजी से गर्दा उड़ा दिया. विपक्षी टीम के बल्लेबाज उनको खेल नहीं पा रहे हैं. जब तक वह शमी की गेंदबाजी को समझने की कोशिश करते हैं. तब तक वह उनका काम तमाम कर चुके होते हैं. भारतीय टीम अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है.

गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों ने अपना बेस्ट दिया है. मगर यह बात पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी को रास नहीं आई. उन्होंने भारत की जीत पर सवाल खड़े कर दिए. जिसके बाद मोहम्मद शमी  बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर करारा जवाब देकर पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी की धज्जियां उड़ा दी है.

Mohammed Shami ने कर दी पाकिस्तानियों की बोलती बंद

mohammed shami

विश्व कप 2023 में भारत की बल्लेबाजी से ज्यादा गेंदबाजी के विश्व भर में चर्चे हैं. शमी, बुमराह  और सिराज की तिगड़ी ने घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए. इन तीनों गेंदबाजों की बॉलिंग देखने के बाद पड़ोसी मुल्क सदमें में हैं.

क्योंकि उनका बॉलिंग भारत की गेंदबाजी के सामने बौना नजर आ रहा है. यह बात पाकिस्तानों को हसम नहीं हो रही है. एक टीवी शॉ में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी हसन रजा (Hasan Raza) ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों को अगल गेंद दी जा रही है. जिसकी वजह से उनका बॉल स्विंग हो रहा है.  जिसके बाद मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बुरी तरह से भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर पाक खिलाड़ी को लताड़ लगाई और पोस्ट कर लिखा,

''शर्म करो यार गेम पर फोकस करो. ना की फालतू की बकवास पर. कभी तो किसी के अच्छे प्रदर्शन पर खुश हो लिया करो. चिल यार! यह ICC का टूर्नामेंट है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं. और आप तो प्लेयर ही थे ना, वसीम अकरम भाई ने समझाया था आप अपने प्लेयर पर भी भरोसा नहीं करते हैं. अपनी ही तारीफ करने में लगे हुए हो.''

मोहम्मद शमी ने गेंद से बरपाया कहर

publive-image

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शुरुआती मैचों में बेंच गर्म कर रहे थे. किसी को भी नहीं पता था कि उनकी प्लेइंग-11 में एंट्री होगी. शायद शमी भी नहीं. मगर अचानक हार्दिक पांड्या विश्व कप से आउट हो गए. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ शामिल किया गया. फिर क्या था, मानों शमी ने सारी भड़ास कीवी बल्लेबाजों पर निकाल दी.

उन्होंने एक बाद एक विकेट चटकाने शुरु कर दिए. उन्होंने अपने पहले ही मैच में पंजा खोल दिया. उसके बाद अगले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4, श्रीलंका के खिलाफ 5 और अफ्रीका के खिलाफ 2 विकेट लिए. शमी ने  अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं और 16 विकेट चटका चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना तय! अफगानिस्तान को 10 अंकों के साथ मिल जाएगी एंट्री, यह है फॉर्मूला

team india Mohammed Shami Pakistan Cricket Team World Cup 2023