VIDEO: "ओए ज्यादा हीरो मत बन", रोहित शर्मा ने LIVE मैच में कर दी सरफराज खान की बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO: "ओए ज्यादा हीरो मत बन", Rohit Sharma ने LIVE मैच में कर दी सरफराज खान की बेइज्जती, स्टंप माइक में कैद हुई आवाज

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच रांची में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहली पारी में 307 रन बनाकर आल ऑउट हो गई. जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 307 और दूसरी पारी में 145 रन बनाए. भारत को इस मैच को जीतने के लिए दूसरी पारी में 192 का लक्ष्य मिला.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया बिना विकेट गंवाए 8 ओवरों में 40 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (24) और यशस्वी जायसवाल (16) रन बनाकर क्रीज पर टीके हुए हैं. रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे हिटमैन से सरफराज खान की लाइव मैच में बेइज्जती कर दी. आइए विस्तार से जानते हैं आखिरकार क्या है यह पूरा मामला?

रोहित शर्मा ने LIVE मैच कर दी सरफराज खान की बेइज्जती

publive-image Sarfaraz Khan and Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने नटखट अंदाज के लिए जाने जाते हैं. मैदान से लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन बड़बोले अंदाज में सामने वाले के लिए बेझिझक कुछ भी कह जाते हैं. उनका यह हसमुंख अंदाज फैंस को खूब भाता है.

रांची में खेले जा रहे चौथे मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. जब रोहित शर्मा ने नए नवेले खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को डांट लगा दी. हुआ कुछ यूं था कि सरफराज सिली पॉइंट पर बिना हेलमेट के फिल्डिंग करने के लिए तैयार हो रहे थे. इतने में पीछे से कप्तान रोहित शर्मा की आवाज सुनाई पड़ती है कि ''ओए हीरो मन बन हेलमेट पहन ले''. जिसके बाद डगआउट से उनके लिए हेलमेट मंगाया जाता है.

फिल्डिंग की सबसे खतरनाक पोजिशन होती है सिली पॉइंट

publive-image IND vs ENG

टेस्ट क्रिकेट में वनडे और टी20 से काफी अलग फिल्डिंग देखने को मिलती है. कप्तान बल्लेबाज को फंसाने के लिए काफी अटैकिंग फिल्डिंग का इस्तेमाल करते हैं. टेस्ट में अधिकांश देखा जाता है कि सिली पॉइंट और शॉर्ट स्क्वार लेग पर हमेशा फिल्डर तैनात किए जाते हैं जो कि बल्लेबाज के काफी करीब खड़े होते हैं. यहां चोटिल होने का खतरा सबसे अधिक होता है.

जिसकी वजह से इन पोजिशन पर फिल्डिंग करते समय खिलाड़ी हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करते हैं अगर को बल्लेबाज तेज शॉट खेलता है हेलमेट उनके बचाव कर सके. यही कारण था कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिली पॉइंट पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को हेलमेट पहनकर फिल्डिंग करने की नसीहत दी.

यहां देखे VIDEO

यह भी पढ़े“90 रन की पारी, 100 शतक पर भारी”, ध्रुव जुरेल के 90 रन पर भारतीय फैंस ने जमकर लुटाया प्यार, अश्विन-कुलदीप ने भी लूटी महफिल

Rohit Sharma Ind vs Eng Sarfaraz Khan