"आप सच्चे मुसलमान नहीं हैं इसलिए फाइनल हारे", मोहम्मद रिजवान पर भड़का पाकिस्तान टीम का यह दिग्गज खिलाड़ी, लगाई जमकर फटकार∼
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) को बीते रविवार को इंग्लैंड के हाथों टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। उनकी इस हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से लेकर पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में पाक टीम (Pakistan cricket team) के एक और दिग्गज का नाम शामिल हो गया है। जिसका बीते कुछ दिनों पहले चोट के इलाज का सारा खर्चा पीसीबी ने उठाया था। वहीं उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।
Zulqarnain Haider के बयान पर मचा हडंप
36 साल के जुल्करनैन हैदर (Zulqarnain Haider) पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर लाइव टीवी शो में भड़कते हुए नजर आए। उन्होंने बीच मैदान में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नमाज पढ़ने पर ऐतराज जताया है। यही नहीं वायरल वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान टीम (Pakistan cricket team) को ढोंगी करार दिया है। वहीं इग्लैंड टीम के मुस्लिम खिलाड़ी आदिल राशिद और मोईन अली का उदाहरण देते हुए उन्हें पक्के मुसलमान बताया है। लेकिन रिजवान के बीच मैदान में नमाज पढ़ने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस वीडियो के जरिए इस मसले पर बात करते हुए कहा,
"यदि आप सच्चे मुसलमान हैं तो आप दिखावा क्यों कर रहे हैं। इग्लैंड टीम में भी मुसलमान हैं, उन्हें कभी भी बीच मुकाबले में ऐसा करते हुए नहीं देखा गया है। वहीं यदि आप सच्चे दिल से नमाज पढ़ते हैं तो आप फाइनल मुकाबला क्यों नही जीते। मोईन अली और राशिद खान पक्के मुस्लिम हैं,उन्होंने कभी दिखावा नहीं किया है इसलिए वो विश्व कप चैम्पियन बने हैं। सच्चे मुसलामन कभी दिखावा नहीं करते हैं। आप दिखावा करते हैं इसलिए हारे हैं। "
What a disgusting person he is. Shame on you Zulqarnain Haider 😡 pic.twitter.com/4btHafLjB0
— Thakur (@hassam_sajjad) November 14, 2022
Zulqarnain Haider की सर्जरी के लिए PCB ने की थीं पैसों की मदद
पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के दाएं हाथ के बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर (Zulqarnain Haider) ने पाकिस्तान टीम के लिए 8 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 159 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज होने के अलावा जुल्करनैन विकेटकीपर भी थे। वहीं उन्हें इस साल जुलाई में हुई सर्जरी के दौरान PCB ने मदद की थी।
बता दें कि ओमान प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान जुल्करनैन हैदर को फुड पॉइजनिंग हो गई थी। उनका ये मामला इतना गंभीर हो गया था कि ऐसे में नौबत सर्जरी तक की आ गई थी। इस दौरान जुल्करनैन हैदर को PCB ने पैसों की मदद की थी। वहीं इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार वालों में से किसी एक को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की थी। लेकिन, पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के हार के बाद उनका ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें:- तीन मौके जब टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर बनाए सबसे कम रन