डोपिंग टेस्ट में दोषी पाया गया ये क्रिकेटर, ICC ने किया सस्पेंड

author-image
Rahil Sayed
New Update
Zubayr Hamza

Zubayr Hamza: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ ज़ुबैर हमजा को डोपिंग के मामले में दोषी पाया गया है. जी हां! यह अफ्रीकी बल्लेबाज़ आईसीसी यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के एंटी डोपिंग नियमों के खिलाफ जाकर प्रतिबंधित पदार्थ लेने के चक्कर में दोषी करार किया गया है. जिसके चलते हमजा को इम्मीडिएट यानी तत्कालीन प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. आईसीसी इस मामले की तहकीकात में लग गई है. हालांकि साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड अपने इस खिलाड़ी (Zubayr Hamza) के फेवर में है और इनको पूरा सपोर्ट कर रहा है.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका कर रहा है Zubayr Hamza को सपोर्ट

आपको बता दें कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका इन मुश्किल परिस्थितियों में अपने इस खिलाड़ी (Zubayr Hamza) के साथ कंधे से कांधा मिलाए खड़ा है. साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि जिस पदार्थ का सेवन ज़ुबैर हमजा ने किया था, वो अच्छा प्रदर्शन करने में किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं करता है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने जारी किए गए बयान में कहा,

"अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के डोपिंग रोधी नियम के तहत ICC एंटी डोपिंग के तहत जुबैर हमजा प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. ये नतीजा आईसीसी एंटी डोपिंग के तहत 17 जनवरी 2022 को किए गए टेस्ट के बाद आई है."

इसी के साथ जब दक्षिण अफ्रीका जनवरी के महीने में न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज़ खेलने गए थी तो, उस समय ज़ुबैर हमजा भी स्क्वाड का बखूबी हिस्सा थे. और उसी दौरान उनका डोपिंग टेस्ट भी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट अब सामने आई है.

ज़ुबैर हमजा को नहीं है सस्पेंशन से कोई आपत्ति

Zubayr Hamza

साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अपने जारी किए गए बयान में इस बात का भी ज़िक्र किया कि बल्लेबाज़ ज़ुबैर हमजा (Zubayr Hamza) को आईसीसी से इस मामले में कोई आपत्ति नहीं है और वह आईसीसी के साथ जाँच करने में पूरी तरह से कोऑपरेट कर रहे हैं. CSA ने कहा,

“जुबैर पॉजिटिव टेस्ट का विरोध नहीं कर रहे हैं और ICC का पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं, और स्वयं तुरंत प्रभाव से निलंबन के लिए राजी हैं, जबकि ICC को लिखित में बयान भेजा जा रहा है.”

इसके अलावा अगर बात करें ज़ुबैर हमजा के टेस्ट करियर की तो, 26 वर्षीय हमजा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज़ 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर किया था. वहीं अब तक यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 में अपनी जगह पूरी तरह बना नहीं पाया है. बता दें कि उन्होंने अब तक अपने टेस्ट करियर में मात्र 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इन्होंने 212 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक भी जड़ा है.

csa south africa cricket team Cricket South Africa