जश्न के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि डर गई माही की बिटिया, फिर 'पापा-पापा' बोलते हुए धोनी को लगाई पुकार, VIDEO हुआ वायरल

Published - 30 May 2023, 10:45 AM

VIDEO: जश्न के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि डर गई जीवा, फिर 'पापा-पापा' बोलते हुए धोनी को लगाई पुकार

29 मई की रात चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बेहद ही खास रही। एमएस धोनी की अगुवाई में टीम ने पांचवीं बार आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। प्रशंसकों के साथ-साथ चेन्नई के खिलाड़ियों के घर वाले ने भी इस जीत का जश्न मनाया। इसी बीच एमएस की बेटी जीवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसमें सीएसके के खिलाड़ी उसको ट्रॉफी थमाते नजर आ रहे हैं। लेकिन इस दौरान डर के कारण वह अपने पिता को आवाज देती नजर आई। आइए जानते हैं कि क्या है ये माजरा...

डर के कारण पिता एमएस धोनी को पुकारती नजर आई जीवा

एमएस धोनी

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने धोनी के बेटी जीवा को ट्रॉफी थमा दी और उनके साथ तस्वीर खिंचवानी चाही। लेकिन इस दौरान खिलाड़ी के शोर-शराबे से वह डर गई। जिसके चलते उन्होंने अपने पिता को आवाज देना शुरू कर दिया।

हालांकि, रवींद्र जडेजा समेत चेन्नई के अन्य खिलाड़ियों ने जीवा को शांत कराया और फ़ोटो क्लिक करवाई। इसके बाद रहाणे की बेटी आर्या और जडेजा की बेटी निध्याना ने भी ट्रॉफी पकड़ी। वहीं, माही की बेटी के इस मासूम रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

जीवा आई हाथ जोड़ती नजर

जीवा

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस भिड़ंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जोकि धोनी की लाडली जीवा की है। दरअसल, जब चेन्नई को जीत के लिए आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए तो जीवा हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करते हीर नजर आई। वहीं, जब एमएस बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए तो जीवा और उसकी माता साक्षी धोनी निराश दिखीं। लेकिन माही की बेटी ने उम्मीद नहीं छोड़ी और सीएसके की जीत के लिए दुआ की।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

Tagged:

एमएस धोनी IPL 2023 CSK vs GT 2023 जीवा
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर