ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची
ICC का बड़ा ऐलान, पाकिस्तान की जगह जिम्बाब्वे को दिया गया ये खास अवॉर्ड, बाबर-शाहीन को लगेगी मिर्ची

ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने जिम्बाब्वे को स्पिरिट ऑफ द गेम 2023 अवॉर्ड से सम्मानित किया है. पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के दौरान जिम्बाब्वे को उनकी खेल भावना के लिए अंतर्राष्ट्रीय परिषद द्वारा स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. जिम्बाब्वे ने खेल भावना का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के स्टार अकील होसेन को सांत्वना दी, जो वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने से चूकने से निराश थे. इस घटना का वीडियो नीचे देखा जा सकता है.

ICC वनडे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा

Zimbabwe Team

दरअसल, आईसीसी (ICC’) टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे ‘सुपर सिक्स’ चरण के दौरान पांच मैचों में केवल एक जीत के साथ तालिका में पांचवें स्थान पर रहे. उन्होंने ओमान के खिलाफ जीत हासिल की लेकिन श्रीलंका, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार गए.

जिम्बाब्वे भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में भी जगह बनाने से चूक गया और छह अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर रहा. नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के समान अंक होने के बावजूद, जिम्बाब्वे अपने कम नेट रन रेट (एनआरआर) के कारण विश्व कप के लिए अपना स्थान हासिल करने में विफल रहा.

आईसीसी ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Zimbabwe vs Nepal

लेकिन वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो खेल भावना दिखाई उसने सभी का दिल जीत लिया. इसी के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के दौरान अपनी खेल भावना के लिए जिम्बाब्वे को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड 2023 का विजेता घोषित किया है. आईसीसी द्वारा पोस्ट किया गया ट्वीट नीचे देखा जा सकता है. साथ ही जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज के क्वालीफायर मैच के बाद हुई घटना भी नीचे देखी जा सकती है.

यहां देखें वीडियो 

विश्व कप क्वालीफायर में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हराया

गौरतलब है कि 24 जून, 2023 को हरारे में विश्व कप क्वालीफायर के 13वें मैच में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज का आमना-सामना हुआ। जिम्बाब्वे की टीम विपक्षी टीम को 35 रन से हराकर विजेता बनी। मैच के दौरान वेस्टइंडीज की टीम 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में पिछड़ गई. इस मैच में वेस्टइंडीज सिर्फ 233 रन ही बना सकी. इस मैच में सिकंदर रजा (68 रन) ने जिम्बाब्वे को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें : VIDEO: IPL के 9 करोड़ी खिलाड़ी की हुई जमकर फजीहत, 1 ही मैच में 2 बार हुआ OUT, अंपायर्स ने भी पकड़ा माथा