ZIM vs IRE: अंतिम ओवर में जीत के लिए जिम्बाब्वे ने आखिरी सांस तक लड़ी लड़ाई, अंत में आयरलैंड को 1 विकेट से हराकर दर्ज की रोमांचक जीत

author-image
Nishant Kumar
New Update
ZIM vs IRE, Sikandar Raza, , Zimbabwe cricket team ,Ireland cricket team

ZIM vs IRE: जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन मैचों कि टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे के हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। इस मैच में जिम्बाब्वे कि मैच महज 1 विकेट से जीत हुई। दोनों टीम बीच खेला गया मैच बेहद ही रोमांचक रहा, जिसका नतीजा अंतिम में आया। लेकिन अंत में मेहमान टीम को इस मैच में जीत हासिल हुई। मेजबान टीम कि इस जीत में कप्तान सिकंदर राजा का बेहद ही अहम योगदान रहा । उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही बेहद बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी टीम को ये मैच जीत दिया। आइए आपको इस मैच कि पूरी जानकारी देते है।

ZIM vs IRE: जीत के लिए आयरलैंड ने दिया था 147 रनों का लक्ष्य

Ireland Cricket Team Ireland Cricket Team

जिम्बाब्वे और आयरलैंड (ZIM vs IRE)के बीच रोमांचक मैच में मेहमान टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का करने फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन ही बना पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (31) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस वजह से मैच लो स्कोरिंग रहा। इस दोरान जिम्बाब्वे कि गेंदबाजी कि बात करे तो कप्तान सिकंदर राजा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। उन्होंने बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर और हैरी टेक्टर के मिलकर तीन विकेट लेकर आयरलैंड को 150 के भीतर रोक दिया।

जिम्बाब्वे की शुरुआत रही थी बेहद खराब

publive-image

आयरलैंड से मिले 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे (ZIM vs IRE)की शुरुआत खराब रही और रन बनाने की जिम्मेदारी कप्तान पर आ गई थी। जिम्बाब्वे ने पावरप्ले में 21 रन पर अपने दो मुख्य बल्लेबाज खो दिए। इसके बाद सिकंदर राजा ने 42 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन उनके आउट होने के बाद मैच ख़राब स्थिति में चला गया। मेहमान टीम को जीत के लिए 9 गेंदों में 11 रन चाहिए थे और उनके हाथ में सिर्फ 2 विकेट थे।

सिकंदर राजा ने जीत दिलाकर बने मैन ऑफ द मैच

आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को 9 रन चाहिए थे । रिचर्ड नगार्वा ने चौथी गेंद पर चौका लगाकर जिम्बाब्वे को मैच अपनी टीम कि और झुकाया , लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। जिम्बाब्वे को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे। अगर मेजबान टीम उन्हें सिर्फ 1 रन पर रोक पाती तो वे मैच ड्रॉ करा सकते थे। तब ब्लेसिंग मुजाराबानी ने टीम की जीत में अपनी भूमिका निभाई और आखिरी गेंद पर दो रन लेने में सफल रहे । नतीजा ये हुआ कि जिम्बाब्वे ने ये मैच आयरलैंड (ZIM vs IRE)से आखिरी गेंद पर 1 विकेट से जीत लिया और सीरीज में 1-0 से आगे हो गई । सिकंदर राजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें: दूध में पड़ी मक्खी की तरह इस खिलाड़ी को निकाला गया टीम इंडिया से बाहर, खुद आकाश चोपड़ा ने भी मानी ये बात

ireland cricket team Paul Stirling zimbabwe cricket team Sikandar Raza ZIM vs IRE