Zimbabwe vs Afghanistan Test Match Preview in Hindi: अफगानिस्तान फिर दिखाएगा दम या जिम्बाब्वे कर पाएगा वापसी? जानें पूरी रिपोर्ट

Published - 19 Oct 2025, 04:01 PM

Zimbabwe vs Afghanistan
Zimbabwe vs Afghanistan Only Test 2025

Zimbabwe vs Afghanistan Test Match Preview, 2025 मैच डिटेल:

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच 20 अक्टूबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब जिंबॉब्वे में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 01:30 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण FAN CODE पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं पहले मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Zimbabwe vs Afghanistan Test Match Preview, 2025 मैच प्रीव्यू:

जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच हरारे में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट श्रृंखला में पहला मैच ड्रॉ रहा और दूसरे मैच में अफगानिस्तान टीम 72 रन से विजेता रही थी। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में राशिद खान को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया था। जिंबॉब्वे की तरफ से इस टेस्ट मैच में सिकंदर रजा क्रेग एर्विन और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी यह प्रमुख खिलाड़ी रहेंगे।

अफगानिस्तान ने इस टेस्ट मैच से पहले हाल ही में बांग्लादेश को एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 से हराया है। जिम्बाब्वे ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज़ न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी, जहां उसे दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम लगातार पांच टेस्ट मैच हार चुकी है और अब इस मुकाबले में वह हार के सिलसिले को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान हेड-टू-हेड: किसका रहा पलड़ा भारी?:

जिंबॉब्वे और अफगानिस्तान के बीच अभी तक 4 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें अफगानिस्तान ने 2 मैच जीते हैं और जिंबॉब्वे ने 1 मैच जीता है।

टीम मैच (पिछले 5 सालों के आंकड़े)
जिंबॉब्वे ने जीते 1
अफगानिस्तान ने जीते 2
Tie 1
NR 0

Zimbabwe vs Afghanistan Test Match मौसम और पिच रिपोर्ट:

यह मैच हरारे जिंबॉब्वे में खेला जाएगा इसमें मौसम साफ रहने की उम्मीद है। इस मैच में तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन ह्यूमिडिटी 27% तक रह सकती है।

इस मैदान पर अभी तक 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं और 54% मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 64%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 29%
पहली पारी का औसत स्कोर 362
दूसरी पारी का औसत स्कोर 307
तीसरी पारी का औसत स्कोर 243
चौथी पारी का औसत स्कोर 140
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 276
तेज गेंदबाजों ने लिए 151
स्पिनर्स ने लिए 125

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

जिंबॉब्वे: इरविन (कप्तान), बेन करन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, ब्रेंडन टेलर, सिकंदर राजा, एन्टम नक़्वी, तफाद्जवा त्सिगा (विकेटकीपर), ब्रैड इवांस, तिनोटेन्दा मापोसा, ब्लेसिंग मुज़राबानी

अफगानिस्तान: शाहीदी (कप्तान), रघमानुल्ला गुरुबाज़, इब्राहिम जादरान, अब्दुल मलिक, अफसर ज़ज़ाई (विकेटकीपर), बहिर शाह, इस्मत आलम, शरफुद्दीन अशरफ/राशिदखान, ज़िया उर रहमान अकबर, यामिन अहमदज़ाई, बशीर अहमद

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच के लिए स्क्वाड:

जिंबॉब्वे: क्रेग इरविन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, सिकंदर रज़ा, निक वेल्च, ब्रेंडन टेलर, रॉय काइया, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, रिचर्ड एंगरावा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, ब्रैड इवांस, तिनोटेंडा मापोसा, तानुंर्वा माकोनी, तफाद्ज़वा त्सिगा (विकेटकीपर), एन्टम नक़्वी

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान, अब्दुल मलिक, अफ़सर ज़ज़ाई (विकेटकीपर), इकरम अलिखिल, बहिर शाह, शहीदुल्लाह कमाल, इस्मत आलम, शरफुद्दीन अशरफ, ज़िया-उर-रहमान अकबर, यामिन अहमदज़ई, बशीर अहमद, ज़िया-उर-रहमान शरीफ़ी, खलील गुरबाज़

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

जिंबॉब्वे अफगानिस्तान
सिकंदर रज़ा रहमत शाह
ब्लेसिंग मुज़ारबानी अज़मतुल्लाह उमरज़ई
क्रेग एर्विन इब्राहिम ज़दरान
ब्रायन बेनेट हशमतुल्लाह शाहिदी

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

अफगानिस्तान टीम इस मैच में विजेता रह सकती है। अफगानिस्तान में जिंबॉब्वे के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला भी जीती है जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है।

अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी यूनिट मजबूत है और स्पिन अटैक में काफी अनुभव है। दूसरी तरफ जिंबॉब्वे टीम सिकंदर रज़ा के प्रदर्शन पर ज्यादा निर्भर करती है और जिंबॉब्वे की हालिया फॉर्म भी खराब है। अफगानिस्तान इस चीज का फायदा उठा सकती है।

जिंबॉब्वे के जीतने की संभावना: 30%

अफगानिस्तान के जीतने की संभावना: 70%

Tagged:

Zimbabwe vs Afghanistan ZIM vs AFG Test Match

जिंबॉब्वे बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच 20 अक्टूबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब जिंबॉब्वे में खेला जाएगा।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को भी अहम भूमिका मिल सकती है।

मौसम साफ रहने की संभावना है, जिससे पूरे मैच के बिना रुकावट खेले जाने की उम्मीद है।

मौजूदा फॉर्म के हिसाब से अफगानिस्तान टीम का पलड़ा थोड़ा भारी माना जा रहा है।