जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ टीम का चयन, पार्ट टाइम क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तान

Published - 06 Jul 2025, 03:10 PM | Updated - 06 Jul 2025, 05:29 PM

Zimbabwe Twenty20 Tri Series 2025 Team Annouced Part Time Player Become Captain 1

Zimbabwe: इस महीने 14 जुलाई से जिम्बाब्वे में टी-20 सीरीज की शुरुआत होनी है। सीरीज के सभी मैच हरारे के मैदान पर खेले जाने हैं, जिसके लिए स्क्वाड की अनाउंसमेंट भी हो चुकी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी के लिए बोर्ड ने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तानी सौंप दी है, जोकि पार्ट टाइम क्रिकेटर है। बोर्ड द्वारा लिए गए फैसले ने सभी को हैरान कर दिया है। कौन है ये खिलाड़ी? कब और कहां होनी है सीरीज? किसे मिला है मौका? जानिए..

RCB को चैंपियन बनाकर सुयश शर्मा ने छोड़ा टीम का साथ, अब दिल्ली की फ्रेंचाइजी से खेलते आएंगे नजर

Zimbabwe के खिलाफ पार्ट टाइम क्रिकेटर की मिली कप्तानी

Zimbabwe Twenty20 Tri Series 2025 Team Annouced Part Time Player Become Captain

इस महीने की 14 तारीख से जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच में ट्राई सीरीज खेली जानी है। ये सीरीज जिम्बाब्वे में आयोजित होने वाली है। इसके लिए दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड टीम ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम की जिम्मेदारी 33 साल के मिशेल सेंटनर को सौंपी गई है। मिशेल खुद को पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम गोल्फर मानते हैं। ऐसा नहीं कह रहे हैं, ऐसा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मेंशन हैं।

मिशेल ने अपने इंस्टाग्राम के बायो में पार्ट टाइम न्यूजीलैंड क्रिकेटर और फुल टाइम गोल्फर लिखा है। मिशेल को गोल्फ खेलने का काफी शोक हैं। उनकी प्रोफाइल पर गोल्फ खेलते हुए कई वीडियो हैं। क्रिकेट से समय मिलने के बाद वो गोल्फ के मैदान पर नजर आते हैं।

अब वो जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज में टीम के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे। कीवी टीम की बात करे, तो मिशेल सेंटनर की कप्तानी में 15 खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिला है। लेकिन दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन और लॉकी फर्ग्यूसन को स्क्वाड से बाहर रखा गया है।

साउथ अफ्रीका ने 36 साल के खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम ने 14 खिलाड़ियों की स्क्वाड का ऐलान किया है, टीम की कप्तानी 36 साल के रासी वैन डेर हुसेन को सौंपी गई है। उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के लिए 50 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 1257 रन बनाए हैं। इसमें 9 हाफ सेंचुरी शामिल है। साथ ही इस दौरान उनकी सर्वश्रेष्ठ टी-20 पारी नाबाद 94 रन की रही है।

अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-सिराज समेत 6 धाकड़ तेज गेंदबाज हुए शामिल

वहीं, टीम में 4 नए खिलाड़ी कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी को मौका दिया गया है। इन चारों खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के बाद टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। इसी के साथ ही सेलेक्टर्स का गेंदबाज नंद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी को टी-20 टीम में वापसी का मौका देना भी सुर्खियों में है। नंद्रे बर्गर ने लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर और गोराल्ड कोएत्जी कमर की चोट की वजह से टीम से बाहर थे।

Zimbabwe T20 Tri Series के लिए साउथ अफ्रीका की टीमः

रासी वैन डेर हुसेन (कप्तान), कॉर्बिन वॉश, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, केना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सेनुरन मुथुसामी और एंडिले सिमलेन।

Zimbabwe T20 Tri Series के लिए न्यूजीलैंड की टीमः

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।

Zimbabwe T20 Tri Series के लिए जिम्बाब्वे की टीम का अभी ऐलान किया जाना बाकी है।

Zimbabwe T20 Tri Series का शेड्यूल-

मैचतारीखटीम
पहला मैच14 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
दूसरा मैच16 जुलाईदक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड
तीसरा मैच18 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
चौथा मैच20 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका
पाचवां मैच22 जुलाईन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
छटवां मैच24 जुलाईजिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड
सातवां मैच26 जुलाईफाइनल

ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित शर्मा की कप्तानी में सिडनी की उड़ान भरने को तैयार ये 16 खिलाड़ी

Tagged:

Mitchell Santner New Zealand cricket team South Africa team Zimbabwe Zimbabwe T20I Tri Series
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर