Points Table: दांव पर लगी पाकिस्तान की इज्जत को बचा सकती है टीम इंडिया, जानिए सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

Published - 28 Oct 2022, 10:45 AM

Group B Points Table Pakistan india

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-1 राउंड में 27 अक्टूबर को पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने के बाद से ही ज़िम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) सुर्खियों में है। चारों तरफ टीम की जमकर तारीफ हो रही है। 27 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे के हाथों एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ टीम ने सुपर-12 में अपनी जगह और भी मजबूत कर ली है। वहीं अब ज़िम्बाब्वे के टी20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल में जाने की संभावना और भी बढ़ गई है। जबकि पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में टीम इंडिया ही पाक के लिए आस बनी हुई है। क्या है प्वाइंट्स टेबल का पूरा हाल आइये जानते हैं।

Zimbabwe Team कर सकती है सेमीफाइनल का टिकट हासिल

Zimbabwe Team

27 अक्टूबर को पाकिस्तान को ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe Team) ने महज एक रन से मात दी। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम का सेमीफाइनल में जाना अब मुश्किल ही नजर आ रहा है, पर जिम्बाब्वे टीम के लिए सेमीफाइनल का टिकट हासिल करना थोड़ा आसान हो गया है। पाक को शिकस्त देकर ज़िम्बाब्वे ने समीकरण में बहुत बड़ा फेरबदल कर दिया है।

दरअसल, ज़िम्बाब्वे अपने अगले दो मुकाबले जीत जाता है तो उसको सेमीफाइनल राउंड में जाने से कोई भी नहीं रोक सकता। हालांकि टीम को सुपर-12 में पहुंचने के लिए अभी तीन और मुकाबले खेलने हैं। इन मुकाबलों में टीम का सामना भारत, नीदरलैंड और बांग्लादेश से होना है।

Zimbabwe Team की वजह से यह टीम हो सकती है सेमीफाइनल की रेस से बाहर

Zimbabwe Team

ज़िम्बाब्वे टीम अगर दो मुकाबले जीत जाती है तो सबसे बड़ा झटका साउथ अफ्रीका को लगेगा। दरअसल, इस समय ज़िम्बाब्वे के पास तीन अंक है। इन अंकों के साथ टीम तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं दूसरी तरफ अच्छे नेट रन रेट के साथ अफ्रीकी टीम 3 ही अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। ऐसे में अब जिम्बाब्वे अगर अगले दो मुकाबले जीत कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है तो साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल की रेस बाहर होना पड़ेगा।

बता दें कि साउथ अफ्रीका को अब दो ही मुकाबले खेलने है। जिसमें से एक मुकाबला टीम को भारत के साथ खेलना है और दूसरा पाकिस्तान के साथ। अब अफ्रीकी टीम इनमें से एक भी मुकाबला हार जाती है तो उसके लिए सेमीफाइनल में जाना मुश्किल हो जाएगा। इनके अलावा ग्रुप बी में पाकिस्तान और नीदरलैंड अभी तक अपना खाता ही नहीं खोल पाए हैं।

Tagged:

ICC T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM Zimbabwe Team
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर