VIDEO: एक सुर में गाए गाने, बस की सीट पर मचाया हुड़दंग..., ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में पछाड़कर जश्न में डूबी जिम्बाब्वे टीम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Zimbabwe Team

3 सितंबर का दिन जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) कभी भी नहीं भूल सकती है। टीम के खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए यह दिन ऐतिहासिक बना दिया। जिम्बाब्वे टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जोकि क्रिकेट के इतिहास में टीम ने कभी नहीं किया। शनिवार को जिम्बाब्वे की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पटखनी दी। इस जीत के बाद टीम सांतवें आसमान में नजर आ रही है। कंगारू टीम को मात देने के बाद जिम्बाब्वे जश्न मनाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Zimbabwe Team ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद मनाया जश्न

Zimbabwe Team

जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2-1 से सीरीज जीत हासिल की। सीरीज का तीसरा वनडे मैच टाउन्सविले में खेला गया। इस मैच में फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला जीतकर जिम्बाब्वे का सूपड़ा साफ करेगा, लेकिन टीम ने पूरी बाजी ही पलट डाली।

जिम्बाब्वे ने फेरबदेल करते हुए तीसरे वनडे मैच में 3 विकेट से जीत हासिल की और इतिहास रचा। वहीं इस मैच में मिली जीत के बाद टीम जोरों-शोरों से जश्न मनाते हुए नजर आए। टीम के सभी खिलाड़ी वापिस आते समय बस में इस ऐतिहासिक जीत को सेलिब्रेट करते हुए नजर आए। उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

141 रनों में ऑस्ट्रेलिया को Zimbabwe Team ने समेटा

Zimbabwe Team

अगर मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विरोधी टीम के दो खिलाड़ी 10 रनों में ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम को तीसरा और चौथा झटका क्रमश: 31 रनों और 59 रनों पर लगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम गिरते विकेटों के कारण उबर नहीं पाई और 31 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गई। अकेले डेविड वॉर्नर लड़ते दिखे और उन्होंने 96 गेंदों में 94 रन बनाए। जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 19 रन की पारी खेली।

इनके अलावा कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े का स्कोर भी नहीं बना सका। एरोन फिंच ने 5 और स्टीव स्मिथ ने केवल एक रन ही बनाए। जिम्बाब्वे के लिए रयान पर्ल ने तीन ओवर में 10 रन देकर 5 अहम विकेट लिए। 142 रनों के लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने अपने 7 विकेट गंवाए थे, लेकिन अंत में 39 ओवर जीतकर इतिहास रच दिया।

australia cricket team Zimbabwe Team AUS vs ZIM