6,6,6,6,6,6….जिम्बाब्वे की टीम ने दिखाया अपना रौद्र रूप, T20I में 344 रन ठोक कर डाली सबकी बोलती बंद

Published - 29 Oct 2025, 03:47 PM | Updated - 29 Oct 2025, 03:49 PM

Zimbabwe

जिम्बाब्वे (Zimbabwe) क्रिकेट टीम ने एक टी20 मुकाबले में तूफान मचाते हुए रिकॉर्ड तोड़ 344 रन बनाए, जो इस प्रारूप के इतिहास में सर्वोच्च टीम स्कोर में से एक है। उनके बल्लेबाजों ने लगातार छक्के-चौके जड़कर विरोधी टीम को तहस-नहस कर दिया और बाउंड्री की बरसात कर दी। उनकी ताकत और सटीकता का प्रदर्शन प्रशंसकों और विशेषज्ञों को हैरान कर गया।

इस मैच के जरिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम फिर से दर्ज किया और हर गेंदबाज को कड़ी परीक्षा ली। यह एक ऐसा प्रदर्शन था जिसने विश्व क्रिकेट में उनके पूर्ण प्रभुत्व के साथ वापसी की घोषणा कर दी।

Zimbabwe की टीम ने दिखाया अपना रौद्र रूप

23 अक्टूबर 2024 को नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जबरदस्त हमला बोला। सलामी बल्लेबाजों ने बिना समय गंवाए ताबड़तोड़ा बल्लेबाजी शुरू की।

ब्रायन बेनेट ने सिर्फ 26 गेंदों पर 50 रन बनाए, जबकि उनके जोड़ीदार तदीवानाशे मारुमानी ने 19 गेंदों पर 62 रन ठोक दिए। उनकी 98 रनों की शुरुआती साझेदारी सिर्फ 34 गेंदों में पूरी हुई, जिसने तूफानी शुरुआत की नींव रखी।

शुरुआती विकेट गिरने के बाद, जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के मध्यक्रम ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 344 रन का शानदार स्कोर खड़ा किया - जिसने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Zimbabwe

ये भी पढ़े- IPL 2026 : करोड़ों के ये 7 खिलाड़ी होंगे टीम से रिलीज, लीक हुई पूरी लिस्ट

रजा ने किया विध्वंसक पारी का नेतृत्व

इस मैच के स्टार सिकंदर रजा रहे, जो टी20I शतक बनाने वाले पहले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी बने और सिर्फ 43 गेंदों पर 133 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी में 15 छक्के और 7 चौके शामिल थे, जिससे जिम्बाब्वे की ओर से कुल 27 छक्के और 30 चौके लगे - दोनों ही टी20I में रिकॉर्ड हैं।

इस बीच, क्लाइव मदांडे ने 17 गेंदों पर 53* रन बनाकर तूफानी पारी जारी रखी और पारी को शानदार तरीके से समेटने में मदद की। इस हमले ने गैम्बियन गेंदबाजों को चकमा दे दिया, और अतिरिक्त रन और कमजोर लाइन-अप की बेरहमी से सजा दी गई।

बल्ले के बाद गेंद से भी Zimbabwe के कहर

जवाब में, गाम्बिया की टीम शुरू से ही लड़खड़ा गई। वे 14.4 ओवर में सिर्फ 54 रन पर ढेर हो गए, जिससे उन्हें 290 रनों के अपमानजनक अंतर से हार का सामना करना पड़ा - जो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।

कुछ ही बल्लेबाजों ने उनका सामना किया: उनके शीर्ष स्कोरर, आंद्रे जार्जू ने 12 गेंदों पर सिर्फ़ 12 रन बनाए। ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज़ों ने धैर्य बनाए रखा - रिचर्ड नगारवा ने चार ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए, और ब्रैंडन मावुता ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए।

इस मैच ने न सिर्फ रिकॉर्ड तोड़े - बल्कि एकतरफा इतिहास भी रच दिया। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बल्ले से लेकर गेंद तक के दबदबे ने इस क्वालीफायर टूर्नामेंट और उसके आगे के मैचों में उनकी महत्वाकांक्षाओं का स्पष्ट संकेत दिया।

ये भी पढ़े- टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश रवाना होने वाली 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), ऋषभ....

Tagged:

Sikandar Raza Zimbabwe Tadiwanashe Marumani Gambia Zimbabwe vs Gambia

जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट पर 344 रन बनाए, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा टीम स्कोर है।

मैच में सर्वोच्च स्कोर जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने बनाया। उन्होंने 43 गेंदों में 133 रन की पारी खेली।