Zimbabwe's probable playing eleven against India IN ZIM vs IND first t20 match 2024

ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ का आयोजन 6 जून से होगा. जिम्बाब्वे की सरज़मी पर खेले जाने वाली सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के कंधो पर दी गई है. इस सीरीज़ के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालांकि ज़िम्बाब्वे अपनी पूरी स्ट्रेंथ के साथ सीरीज़ खेलने के लिए तैयार है. ज़िम्बाब्वे की कमान वरिष्ठ खिलाड़ी सिकंदर रज़ा को दी गई है. ऐसे में वो पहले मैच में भारत के खिलाफ कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान में उतर सकते हैं.

ZIM vs IND: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

  • भारत के खिलाफ पहले मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की ओर से इनोसेंट कैया और मिल्टन शुम्बा पारी की शुरुआत कर सकते हैं. 31 वर्षीय इनोसेंट कैया ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था.
  • ज़िम्बाब्वे के लिए भी कैया ने 17 टी-20 मैच में 286 रनों को अपने नाम किया है. वहीं मिल्टन शुम्बा ने भी अपने आखिरी टी-20 घरेलू मैच में 56 रनों की पारी खेली थी.

ZIM vs IND: मध्यक्रम में इन बल्लेबाज़ों को मौका!

  • तीसरे नंबर पर डायोन मायर्स पारी को संभाल सकते हैं. वे शानादार फॉर्म में है. अपने आखिरी मैच में मायर्स ने फर्स्ट क्लास मैच में 204 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी.
  • टी-20 में भी उन्होंने ज़िम्बाब्वे के लिए 8 मैच में 139 रनों को अपने नाम किया है. वहीं चौथे नंबर पर वेस्ले मधेवेरे मोर्चा संभाल सकते हैं. लोअर मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ब्रायन बेनेट और कप्तान सिकंदर रज़ा पारी को आगे बढ़ाते हुए नज़र आएंगे.
  • रज़ा के पास टी-20 खेलने का अच्छा खासा अनभुव है. रज़ा ने हाल ही में इंग्लैंड में आयोजित हुई टी-20 ब्लास्ट लीग में शानदार खेल दिखाया था. उन्होंने 5 मैच में 168 रन बनाने के अलावा 1 विकेट भी हासिल किया था.

ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिन गेंदबाज़ी का ज़िम्मा वेलिंग्टन मसाकाद्जा के अलावा सिकंदर रज़ा के कंधो पर रह सकता है. वेलिंग्टन मसाकाद्जा ने अब तक ज़िम्बाब्वे के लिए 50 मैच में 39 विकेट झटके हैं.
  • वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में तेंडाई चटारा के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम की लंका लगाने वाले ब्लेसिंग मुजरबानी को भी शामिल किया जा सकता है. ल्यूक जोंगवे पर भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. चटारा ने 56 टी-20 मैच में ज़िम्बाब्वे के लिए 62 विकेट झटके हैं, जबकि मुजरबानी ने 51 टी-20 मैच में 60 और जोंगवे को 63 टी-20 मैच में 65 सफलता मिली है.

ZIM vs IND: भारत के खिलाफ ज़िम्माब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

इनोसेंट कैया, मिल्टन शुम्बा, डायोन मायर्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, क्लाइव मदांडे, तेंडाई चटारा, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, ल्यूक जोंगवे.

ये भी पढ़ें: ICC ने की ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए इन 3 नामो की घोषणा, रोहित-बुमराह को इस खिलाड़ी से मिली टक्कर