New Update
IND vs ZIM: भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज खेल रही है. अब तक खेले गए 2 मैच में ज़िम्बाब्वे ने एक मैच अपने नाम किया, जबकि भारतीय टीम ने भी 1 मैच जीते हैं. सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा टी-20 मैच 20 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा अपनी प्लइंग इलवेन में एक बदलाव कर सकते हैं. वो पाकिस्तान के खिलाड़ी को तीसरे मैच में शामिल कर सकते हैं.
IND vs ZIM: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी
- तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ इनोसेंट काया और वेस्ले मधेवेरे पारी की शुरुआत कर सकते हैं. अब तक खेले गए दो मैच में इनोसेंट खासा कमाल नहीं कर पाए हैं.
- हालांकि इसके बावजूद उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि उनके पास अनुभव है. वहीं वेस्ले मधेवेरे ने दूसरे मैच में 43 रनों का योगदान दिया था. ऐसे में दोनों ही बल्लेबाज़ एक बार फिर से सलामी जोड़ी के रूप में नज़र आ सकते हैं.
IND vs ZIM: ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
- तीसरे नंबर पर ब्रायन बेनेट को मौका मिलेगा. उन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी तूफानी रूप अपनाया था. बेनेट ने 9 गेंद में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
- उनके अलावा नंबर 4 पर सिकंदर रज़ा बल्लेबाज़ी करने उतर सकते हैं. रजा अब तक खेले गए 2 मैच में खासा कमाल नहीं कर सके हैं.
- उन्होंने आखिरी मैच में 4 गेंद में 4 रन बनाए. थे. लोअर मिडिल ऑर्डर में डायोन मेयर्स जॉनथन मोर्चा संभाल सकते हैं. उनके अलावा विकेटकीपर क्लाइव मडांडे और ल्यूक जोंगवे भी लोअर ऑर्डर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकते हैं.जोंगवे ने पिछले मैच में 26 गेंद में 33 रनों की पारी भी खेली थी.
ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग
- स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा ब्रायन बेनेट के अलावा सिंकदर रज़ा संभाल सकते हैं. सिकंदर रज़ अब तक इस सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी कर चुके हैं.
- वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में एक बदलाव हो सकता है. पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी फराज़ अकरम को मौका मिलने की उम्मीद है. उन्हें तेंदई चतारा की जगह मौका दिया जा सकता है.
- उनके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में वेलिंगटन मसाकदाज़ा ब्लेसिंग मजरबानी और ल्यूक जोंगवे नज़र आ सकते हैं.
भारत के खिलाफ ज़िम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन
वेस्ली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, फराज़ अकरम.