World Cup 2023: जिंबाब्वे में भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. 10 टीमों के बीच हो रहे क्वालिफायर्स में से टॉप की 2 टीमें विश्व कप के लिए जगह बनाएंगी. मेजबान जिंबाब्वे में क्वालिफायर्स में अबतक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और ये लगभग तय माना जा रहा है कि भारत आने के लिए वे तैयार हैं.
जिंबाब्वे के लिए क्वालिफायर में उसके स्टार खिलाड़ी सिकंदर रजा सहित कई खिलाड़ी स्टार बनकर उभरे हैं लेकिन सबसे बड़े मैच विनर के रुप में उभरे हैं सीन विलियम्स (Sean Williams). इस बल्लेबाज के सामने विपक्षी टीम का कोई भी गेंदबाज नहीं टीम पा रहा है. आईए क्वालिफायर्स में सीन विलियम्स के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
3 शतक ठोक मचाया कोहराम
36 साल के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सीन विलियम्स (Sean Williams) क्वालिफायर (World Cup 2023) मुकाबलों में कितने प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं इसका अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि वे 5 मैचों में 3 शतक जड़ चुके हैं. इस बल्लेबाज ने 5 मैचों की 5 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 3 शतक तथा 1 अर्धशतक की सहायता से 532 रन बना दिए हैं. अमेरिका के खिलाफ खेली 174 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी रही है. 5 मैचों में 532 रन बनाने के लिए उन्होंने सिर्फ 358 गेंदों का सामना किया है. साथ ही 12 छक्के और 60 चौके उनके बल्ले से निकल चुके हैं.
सीन विलियम्स का आखिरी विश्व कप
36 साल के सीन विलियम्स (Sean Williams) के लिए ये वनडे विश्व कप (World Cup 2023) खेलने का ये आखिरी मौका है. क्योंकि अगले विश्व कप तक वो 40 के हो चुके होंगे और शायद ही टीम में होंगे. यही वजह है कि सीन विलियमसन आखिरी विश्व कप खेलने के मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते और क्वालिफायर में पूरी ताकत लगा रहे हैं ताकि जिंबाब्वे विश्व कप में अंतिम रुप से जगह बना सके.
सीन विलियम्स का करियर
2005 से जिंबाब्वे के लिए खेल रहे सीन विलियम्स ने अबतक 14 टेस्ट, 154 वनडे और 68 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट में 4 शतक सहित 1034 रन, वनडे में 8 शतक सहित 4918 रन और टी 20 में 10 अर्धशतक सहित 1482 रन उनके नाम पर दर्ज हैं. इसके अलावा टेस्ट में 21. वनडे में 80 और टी 20 में 43 विकेट भी वे ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL में 51.71 की औसत से रन बना रहा नया नवेला खिलाड़ी केएल राहुल को वर्ल्ड कप में करेगा रिप्लेस, पांड्या का है चहेता