एशिया कप 2023 के बीच टीम में पसरा मातम, दिग्गज क्रिकेटर की आचनक हुई मौत, सदमे में सभी खिलाड़ी

Published - 03 Sep 2023, 07:55 AM

zimbabwe legend heath streak passed away at 49 age amid asia cup 2023

Asia Cup 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को मेजबानी करने का मौका मिला है. इस टूर्नामेंट के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भरपूर रोमांच देखनो को मिला है. हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खेले गए मैच ने मचा किरकिरा कर दिया. जिसकी वजह से पाकिस्तान की बैटिंग नहीं आ सकी. हालांकि सुपर-4 में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच हाइप्रेशर वाला मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन इससे पहले बुरी खबर सामने आ रही है कि दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Asia Cup 2023 के दौरान इस क्रिकेटर हुआ निधन

फैंस एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को लेकर काफी उत्साहित है. इस टूर्नामेंट के हर मैच को खुलकर चीयर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ फैंस को निराश कर देने वाली दुखद खबर सामने आ रही है. जी हां, एशिया कप के दौरान जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) ने 49 साल की उम्र में रविवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

कुछ हफ्ते पहले, उनकी मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया वायरल हो गई थी जिसके बाद उनके पूर्व साथी हेनरी ओलोंगा खबर की पुष्टी करते हुए माफी मांगी थी. लेकिन इस बार रविवार सुबह उनका निधन हो चुका है. इस बात की पुष्टी उनकी पत्नी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए की है.

हीथ स्ट्रीक की पत्नी नादिन स्ट्रीक ने लिखा भावुक नोट

Heath Streak

हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों में एक थे. उन्हें साल 2000 में वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था. लेकिन बोर्ड से कुछ अनबन के चलते उन्होंने अगले ही साल 2001 में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान जिम्बाब्वे ने 2001 में घरेलू मैदान पर एक टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ उलटफेर भरी जीत दर्ज की, जहां जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ 4 विकेट से हरा दिया था. उनके (Heath Streak passed away) निधन के बाद पूरा क्रिकेट जगत सदमें है. हीथ स्ट्रीक की पत्नी ने सोशल मीडिया पर भावुक नोट लिखा,

''आज सुबह रविवार 3 सितंबर 2023 मेरे प्यारे जीवन साथी और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता, का उनके घर से में निधन हो गया. जहां वह अपने अंतिम दिन उनके साथ बिताना चाहते थे. उनका परिवार दिल के बहुत करीब था. वह प्रेअकेले पार्क से बाहर नहीं जाते थे. हमारी आत्माएं अनंत काल के लिए एक हो गई हैं स्ट्रीकी.''

Heath Streak का ऐसा रहा करियर

ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) ने जिम्बाव्बे के लिए 1993 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहला टेस्ट मैच खेला. स्ट्रीक ने अपने टेस्ट करियर में 65 टेस्ट मैच खेले. जिनकी 107 पारियों में 1990 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 127 रनों की नाबाद सर्वाधिक पारी भी खेली. जबकि 180 वनडे मैच में 2943 रन बनाए. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ने वाले हीथ स्ट्रीक 175 मैचों में 5 हजार (5684) से अधिक रन बनाए.

वहीं गेंदबाजी की बात करें को हीथ स्ट्रीक ने बल्ले के साथ गेंदबाजी में भी अपना लोहा मनवाया टेस्ट में 216 और वनडे में 239 विकेट अपने नाम किए जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 का आंकड़ा छूने से सिर्फ 1 विकेट दूर रह गए.

यह भी पढ़े: भारत-पाक का मैच रद्द होने के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हुए केएल राहुल, फिटनेस पर आई ऐसी अपडेट, लग सकता है झटका

Tagged:

zimbabwe cricket team heath streak asia cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.