IPL 2023 में हर रोज रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट अब अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट में अब सिर्फ 11 लीग मैच बचे हैं। इसके बाद प्लेऑफ के मैच खेले जाएंगे। लेकिन इसी बीच क्रिकेट जगत को परेशान करने वाली एक खबर सामने आई है, जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस जरूर मायूस होंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
कैंसर से पीड़ित हैं दिग्गज खिलाड़ी
दरअसल जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक कैंसर से पीड़ित हैं. अपने समय में उन्होंने देश का नाम रोशन किया, लेकिन अब उनकी हालत बहुत नाजुक है और वे मौत के कगार पर हैं। हीथ के परिवार ने इस बात की जानकारी दी है. परिवार की ओर से दिए गए बयान में कहा गया था कि हीथ स्ट्रीक कैंसर से जूझ रहे हैं. साउथ अफ्रीका के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। वह कैंसर से वैसे ही लड़ रहे हैं जैसे क्रिकेट में मैदान पर अपने विरोधियों से लड़ते थे।
खेल मंत्री ने भी ट्वीट किया
जिम्बाब्वे के खेल मंत्री ने भी ट्वीट कर कहा कि हीथ स्ट्रीक अपने आखिरी दिनों में है। परिवार उनसे मिलने साउथ अफ्रीका रवाना हो गया है। अब कोई चमत्कार ही उन्हें बचा सकता है। दुआएं जारी हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति मंत्री डेविड कोल्टर्ट ने भी लिखा है कि हमारे देश के महान क्रिकेटरों में से एक हीथ स्ट्रीक बेहद बीमार हैं और उन्हें हमारी दुआओं की जरूरत है. क्या हम सब उसके लिए प्रार्थना कर सकते हैं।
हीथ स्ट्रीक का क्रिकेटिंग करियर
बता दें कि हीथ ने जिम्बाब्वे के लिए 200 से ज्यादा मैच खेले। उन्होंने 65 टेस्ट और 189 वनडे खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1990 और 2943 रन बनाए। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाया. उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 455 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को 3 बार और सौरव गांगुली को 4 बार आउट करने का कारनामा किया है। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ खेला था। स्ट्रीक ने उस टेस्ट मैच में 6 भारतीय खिलाड़ियों को 32 ओवर गेंदबाजी करते हुए पवेलियन भेजा था।