जिम्बाब्वे ने खत्म किया 4 साल का सूखा, टेस्ट में भारत के पड़ोसी देश को पटका, 3 विकेट से दर्ज की ऐतिहासिक जीत

Published - 23 Apr 2025, 01:42 PM

ZIM vs BAN

BAN vs ZIM: दो टेस्ट मैच की सीरीज का बांग्लादेश दौरा करने आई जिम्बाब्वे इतिहास रच दिया है। क्रेग इरविन की कप्तानी में जिम्बाब्वे ने 2018 के बाद घर के बाहर विदेशी सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच जीता है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 12वें स्थान पर मौजूद जिम्बाब्वे ने नंबर 9 की टेस्ट टीम बांग्लादेश को 3 विकेट से धूल चटा दी है। इस जीत के साथ ही क्रेग इरविन एंड कंपनी ने दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त में अपने नाम कर ली है। खास बात यह है कि क्रेग इरविन के कप्तान बनने के बाद यह उनकी पहले टेस्ट जीत है जो कि बांग्लादेश (BAN vs ZIM) के विरुद्ध आई है। इससे पहले साल 2021 में अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे ने अपने घरेलू मैदान पर हराया था, जबकि 6 साल बाद उन्होंने बांग्लादेश को हराया है।

बांग्लादेश ने जीता था टॉस

बांग्लादेश (BAN vs ZIM) के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहली पारी में मोमिनुल हक की 56 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के 40 रन की बदौलत मेजबान बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 191 रन पर ढेर हो गया था। जिम्बाब्वे की तरफ से पहली पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी और वेलिंगटन मसाकाद्जा ने तीन-तीन बल्लेबाजों का शिकार किया तो विक्टर न्याउची और वेस्ले मधेवेरे ने दो-दो बांग्लादेशी बल्लेबाजों को चलता किया। वहीं, जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) ने अपनी पहली पारी में ब्रायन बेनेट (57) और सीन विलियम्स (59) के दमदार अर्धशतक की मदद से 273 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था और पहली पारी में 82 रन की बढ़त हासिल कर ली थी।

दूसरी पारी में आया ब्लेसिंग मुजरबानी का कहर

82 रन से पीछे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें ब्लेसिंग मुजरबानी की घातक गेंदबाजी का सामना करना पड़ेगा। घरेलू मैदान पर पहली पारी में फेल होने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाजों से दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद थी लेकिन इस बार भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा। बांग्लादेश की दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली तो जाकेर अली ने 58 रन का योगदान दिया। वहीं, मोमिनुल हक ने 47 रन बनाए। जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) की ओर से दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 20.2 ओवर में 72 रन देकर 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था। जबकि वेलिंगटन मसाकाद्जा ने दो विकेट चटकाए थे। वहीं, विक्टर न्याउची और रिचर्ड नगारवा ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला था। पहली पारी में फ्लॉप रहने वाली बांग्लादेशी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 255 रन पर ढेर हो जाती है।

3 विकेट से जीता मैच

ऐतिहासिक मैच जीतने के लिए जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) को 174 रनों की दरकार थी जिसमें उनके सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और बेन करन ने अहम योगदान दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 95 रन की धांसू साझेदारी कर बांग्लादेश की हार सुनिश्चित कर दी थी। इस मैच में ब्रायन बेनेट ने 54 रन की पारी खेली तो बेन करन के बल्ले से 44 रन निकले। एक समय आसानी से जीतती दिखाई दे रही जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) के एक के बाद एक लगातार विकेट गिरते रहे। मगर अंत में वेस्ले मधेवेरे ने रिचर्ड न्गारावा के साथ मिलकर मोर्चा संभाला और अपनी टीम को जैसे-तैसे करते टारगेट तक पहुंचा कर ही दम लिया।

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: विराट कोहली बरसाएंगे RR पर कोहराम, या संदीप शर्मा की गेंद का बनेंगे शिकार, यहां देखें प्लेयर्स बैटल के दिलचस्प आंकड़े

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: बेंगलुरु में बारिश लगाएंगी रोमांच पर ब्रेक, या बल्लेबाज लगाएंगे चौके-छक्के का तड़का, देखें पिच और मौसम रिपोर्ट

Tagged:

BAN vs ZIM Bangladesh tour of zimbabwe bangladesh vs zimbabwe
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर