W,W,W,W,W,W........ जिम्बाब्वे ने की Zimbabwe वाली हरकत, पूरी टीम 35 रन पर OUT, वनडे क्रिकेट का बनाया भद्दा मजाक
Published - 14 Sep 2025, 03:30 PM | Updated - 14 Sep 2025, 03:32 PM

Table of Contents
Zimbabwe: हरारे के मैदान पर खेले गए वनडे मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों और विशेषज्ञों दोनों को हैरान कर दिया। मैच शुरू होने से पहले हर कोई सोच रहा था कि घरेलू टीम जिम्बाब्वे (Zimbabwe) कुछ जबरदस्त प्रदर्शन करेगी, लेकिन जैसे ही बल्लेबाज़ी का सिलसिला शुरू हुआ, ऐसा लगा कि कुछ अजीब होने वाला है।
विकेट जल्दी गिरने लगे और विपक्षी टीम श्रीलंका की गेंदबाज़ी ने ऐसा दबाव बनाया कि जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के बल्लेबाज़ अपने पैरों पर टिक भी नहीं पाए।
मैदान में मौजूद दर्शक और टीवी पर बैठे फैंस दोनों यही सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या यह वाकई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मुकाबला है या किसी अभ्यास मैच का दृश्य? एक तरफ मैदान पर विपक्षी गेंदबाज़ों की धाक थी, तो दूसरी तरफ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की बल्लेबाज़ी ने सबको चौंका दिया। इस मैच में इतनी जल्दी और लगातार विकेट गिरते देखना किसी को भी उम्मीद नहीं थी।
Zimbabwe की शर्मनाक पारी: महज़ 35 रन पर ढेर
यह बात हैं साल 2004 की जब हरारे में खेले गए श्रीलंका और ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के वनडे मैच में क्रिकेट जगत को चौंका दिया। इस मैच में टॉस श्रीलंका ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाज़ी करने आई ज़िम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खरब रही और पहले ही ओवर में श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने बल्लेबाज़ों को दबाव में ला दिया। स्टुअर्ट मात्सिकेनयेरी रन आउट हुए, जबकि ब्रेंडन टेलर सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कप्तान तातेंडा ताइबू भी पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। पूरी पारी में कोई भी बल्लेबाज़ डबल डिजिट तक नहीं पहुँच सका। दर्शक यह देखकर हैरान थे कि क्या वे वास्तव में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मैच देख रहे हैं।
जिम्बाब्वे की टीम महज़ 35 रन पर ऑल आउट हो गई । इस मैच ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर बल्लेबाज़ी कमजोर हो जाए, तो क्रिकेट का रोमांच मिनटों में खत्म हो सकता है।
श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने दिखाया कमाल
गेंदबाज़ी में श्रीलंका की ओर से तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। उन्होंने 9 ओवर में केवल 11 रन खर्च किए और 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
उनके साथ फरवीज़ महरूफ ने 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि दिलहारा फर्नांडो ने दो विकेट लिए। इन तीनों गेंदबाज़ों ने मिलकर ऐसा दबाव बनाया कि पूरी टीम केवल 18 ओवर में ऑल आउट हो गई।
श्रीलंका ने दर्ज़ की आसान जीत
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का 35 रन का स्कोर देखते ही स्पष्ट हो गया कि मैच एकतरफा रहेगा। जवाब में श्रीलंका ने आक्रामक बल्लेबाज़ी की। ओपनर समन जयंथा ने 28 रन की तेज़ पारी खेली। महेला जयवर्धने और जयंथा की साझेदारी ने टीम को सिर्फ 9.2 ओवर में 40 रन बनाकर 9 विकेट से टीम को जीत दिलाई।
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएँ
मैच के बाद क्रिकेट जगत में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की इस पारी पर सवाल उठने लगे। आलोचकों ने कहा कि यह नतीजा वनडे क्रिकेट की प्रतिष्ठा को प्रभावित करता है।
50 ओवर का मैच खेलने उतरी टीम अगर केवल 35 रन पर ऑल आउट हो जाए, तो यह टीम की तैयारी और क्रिकेट संरचना पर गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं, श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की अनुशासनपूर्ण और धारदार गेंदबाज़ी की भी सराहना की जा रही है।
Zimbabwe को मिली शर्मनाक हार और अपने नाम किया यह अनचाहा रिकॉर्ड
इस शर्मनाक हार के साथ जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने वनडे इतिहास के सबसे कम स्कोरों में से एक अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दर्शकों को लगा जैसे वे किसी पुराने टेस्ट मैच की पिच पर खेल देख रहे हों, जहां गेंदबाज़ों का दबदबा रहता है। लेकिन यह 21वीं सदी का अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच था, जिसमें बल्लेबाज़ी बेहद निराशाजनक रही।
चामिंडा वास को उनके शानदार स्पेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस प्रदर्शन ने साबित कर दिया कि अगर गेंद सही जगह फेंकी जाए तो आज भी बल्लेबाज़ी फीकी पड़ सकती है। जिम्बाब्वे के लिए अब यह सोचना ज़रूरी है कि लगातार इतनी शर्मनाक हार क्यों हो रही है और टीम को सुधारने के लिए क्या कदम उठाए जाएँ।
ये भी पढ़े : मिल गई एशिया कप सुपर-4 की चार टीमें, 5 मैचों बाद ही भारत समेत इन टीमों का क्वालीफाई करना हुआ तय