वर्ल्ड चैंपियंस टीम इंडिया की शर्मनाक हार, जिम्बाब्वे ने 116 रन बनाने को तरसाया, 8 साल बाद भारत को T20 में हराया
By Alsaba Zaya
Published - 06 Jul 2024, 02:34 PM

Table of Contents
ZIM vs IND: भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. भारतीय गेंदबाज़ों ने इस मैच में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 115 रनों पर रोक दिया.
इस मैच में रवि बिश्नोई के अलावा वाशिंगटन सुदंर ने शानदार गेंदबाज़ी की थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को मुकाबला गंवाना पड़ा गया. कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. ज़िम्बाब्वे ने भारत को आखिरी बार साल 2016 में हराया था.
ZIM vs IND: ज़िम्बाब्वे ने बनाए थे 115 रन
- टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी ज़िम्बाब्वे की ओर से सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया. वेस्ली मधेवेरे और इनोसेंट काया खासा कमाल नहीं दिखा पाए.
- मधेवेरे ने 22 गेंद में 21 रनों की पारी खेली.जबकि काया ने 1 गेंद में 0 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे ब्रायन बेनेट ने थोड़ी देर तक क्रीज पर वक्त बीताया लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. उन्होंने 15 गेंद में 22 रन बनाए और रवि बिश्नोई का शिकार बने.
- इसके अलावा कप्तान सिकंदर रज़ा ने भी जल्दबाज़ी भरा शॉट खेलकर आवेश खान का निशाना बने. अंत में क्लाइव मांडडे ने 25 गेंद में 29 रनों की नाबाद पारी खेलकर ज़िम्बाब्वे को 20 ओवर के बाद 115/ 9 के स्कोर तक पहुंचाया.
ZIM vs IND: भारत को गंवाना पड़ा मैच
- 116 रनों के समान्य लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को खराब शुरुआत मिली. उम्मीद थी कि सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा आईपीएल 2024 की तरह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से भारत को शानदार शुरुआत दिलाएंगे.
- लेकिन वो पारी की तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. छक्का मारने के प्रयास में अभिषेक ने अपना विकेट जल्द ही गंवा दिया. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ भी बड़ी पारी खेलने में विफल रहे.
- उन्होंने 9 गेंद में 7 रन बनाए. अपना डेब्यू मैच खेल रहे रियान पराग ने भी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 3 गेंद में 2 रन बनाए. कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारत 19.5 गेंद में 10 विकेट खोकर 102 रन ही बना सका.
ऐसा रहा गेंदबाजों का प्रदर्शन
- भारतीय टीम की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 13 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किया.
- उनके अलावा वाशिंग्टन सुंदर ने भी 4 ओवर में 11 रन खर्च कर 2 विकेट झटके. इसके अलावा आवेश खान और मुकेश कुमार को 1-1 सफलता मिली. ज़िम्बाब्वे की ओर से सभी गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाज़ों के घुटने टेक दिए.
- ज़िम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने शामदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके. जबकि तेंदई चतारा ने भी 3 विकेट हासिल किया.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुन लिए 15 खिलाड़ी? वर्ल्ड कप 2023 खेलने वाले ये 3 प्लेयर होंगे बाहर