zimbabwe-defeated-bangladesh-by-8-wickets-in-ban-vs-zim-5th t20 match

BAN vs ZIM: जिम्बाब्वे ने पांचवें टी20 मैच में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. दोनों के बीच ये भिड़त ढाका में हुई. जिम्बाब्वे पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की दौरे पर गई है. सीरीज का शुरुआती मैच जीतकर मेजबान टीम ने 4-0 की बढ़त बना ली थी.

ऐसे में बांग्लादेश के पास आखिरी मैच जीतकर जिम्बाब्वे के खिलाफ व्हाइटवॉश करने का मौका था. लेकिन सिकंदर राजा की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी मैच में शानदार खेल दिखाया और मेजबान टीम को उनके ही घरेलू मैदान में हरा दिया. जिम्बाब्वे की इस जीत में कप्तान और ब्रायन बेनेट के नाबाद अर्धशतक का बेहद अहम योगदान रहा. कैसा रहा मुकाबले का हाल, डालते मैच रिपोर्ट पर एक नजर?

BAN vs ZIM: आखिरी मैच में मेजबान जीत के लिए दिया था 157 रन का लक्ष्य

  • ढाका में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे ( BAN vs ZIM) के बीच हुए मैच में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी.
  • उनका ये फैसला सही भी साबित हुआ. क्योंकि जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 157 रन पर रोक दिया.
  • इस दौरान बांग्लादेश के लिए महमूदुल्लाह रियाद ने 44 गेंदों पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली. महमूदुल्लाह के अलावा नजमुल हुसैन शान्तो (36), शकील अल हसन (21) और जाकिर अली (24) ने भी टीम के लिए योगदान दिया.
  • अगर गेंदबाजी की बात करें तो जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बांग्लादेश के खिलाफ बहुत अच्छी गेंदबाजी की.
  • उनके अलावा ब्लेसिंग मुजारबानी और ब्रायन बेनेट ने 2-2 विकेट लिए.
  • वेलिंग्टन मस्काद्जा और ल्यूक जोंगवे ने एक-एक विकेट लिया, जिससे 20 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 157 रन पहुंच गया.

ब्रायन बेनेट और सिकंदर राजा ने खेली तूफानी पारी

  • 157 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे (BAN vs ZIM) को पहला झटका पावर प्ले के 5वें ओवर में लगा.
  • सलामी बल्लेबाज तादिवानाशे मारुमानी 7 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर शाकिब अल हसन का शिकार बने.
  • हालांकि, इसके बाद जिम्बाब्वे टीम ने वापसी की और ब्रायन बेनेट और सिकंदर रजा (Sikandar Raza) के बीच दूसरे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी हुई.
  • ब्रायन बेनेट ने 49 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए.
  • लेकिन, फिर वो अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन कप्तान रजा ने हाल नहीं मानी और बल्ले से प्रहार जारी रखा. उन्होंने इस दौरान 72 रनों की नाबाद पारी खेली.

सिकंदर रजा की नाबाद पारी के दम पर जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को चटाई धूल

  • आपको बता दें कि 72 रनों की इस पारी में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाए.
  • इन दोनों खिलाड़ियों की पारी ने जिम्बाब्वे की जीत सुनिश्चित कर दी और टीम ने 18.3 ओवर में 158 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कर ली.
  • गेंदबाजी की बात करें तो बांग्लादेश के लिए सिर्फ शाकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ही सफलता हासिल कर सके.
  • दोनों खिलाड़ियों ने एक-एक विकेट लिया. नतीजा यह हुआ कि जिम्बाब्वे ( BAN vs ZIM ) 8 विकेट से जीत गया. हालांकि, सीरीज 4-1 से बांग्लादेश के नाम रही.

ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा का था हथियार, लेकिन हार्दिक ने आते ही किया बाहर, IPL 2024 में बेंच गरम करता रह गया ये सुपरस्टार