एशिया कप 2023 से पहले आई बुरी खबर, इस दिग्गज का अचानक हुआ निधन, मातम में डूबी पूरी टीम

author-image
Nishant Kumar
New Update
Zimbabwe cricketer heath streak dies at 49 due to cancer Ahead Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 शुरू होने में महज एक हफ्ते का समय बचा है। आपको बता दें कि टूर्नामेंट 30 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इसमें कुल 6 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलने वाली है। इस बीच टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले विश्व क्रिकेट से एक दुखद खबर सामने आई है। एक दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस खबर से वर्ल्ड क्रिकेट में मातम पसर गया है।

Asia Cup 2023 से पहले इस दिग्गज ने दुनिया को कहा अलविदा

heath streak ban

दरसअल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले जिम्बाब्वे के मशहूर क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (Heath Streak) का 49 साल की उम्र में निधन हो गया। कैंसर से उनकी लड़ाई असफल रही है. वह काफी समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। हीथ की मंगलवार, 22 अगस्त को मृत्यु हो गई। इस बात की जानकारी पूर्व गेंदबाज हेनी ओलोंगा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि स्ट्रीक की मई में उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था। तब से ही वह अस्पताल में भर्ती थे।

जिम्बाब्वे के 100 विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर

 Asia Cup 2023,Heath Streak, zimbabwe team

इसके बाद आज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप से पहले इस दिग्गज ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हीथ स्ट्रीक के बारे में बताते चले कि वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक थे। हीथ स्ट्रीक ने 2000 से 2004 तक अपने देश का नेतृत्व किया। उन्होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान 65 टेस्ट और 189 वनडे मैच खेले। हीथ स्ट्रीक ने कई बार अकेले दम पर जिम्बाब्वे क्रिकेट की प्रतिष्ठा भी बनाए रखी।

वह जिम्बाब्वे के लिए 100 टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 28.14 की औसत से 16 बार चार विकेट और सात बार पांच विकेट के साथ कुल 216 विकेट लिए। बुलावायो में जन्मे इस खिलाड़ी ने एकदिवसीय प्रारूप में 29.82 की औसत से 239 विकेट लेकर गेंदबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे करियर में सात बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट (5/32) लिए।

हीथ स्ट्रीक के कई रिकॉर्ड आज भी कायम है

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान बल्ले से भी उतने ही प्रभावशाली थे, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1900 रन और 50 ओवर के प्रारूप में 2943 रन बनाए। अपने टेस्ट करियर में स्ट्रीक ने अपने देश के लिए एक शतक और 11 अर्द्धशतक बनाए, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्होंने 13 अर्द्धशतक बनाए।

एक खिलाड़ी के रूप में, यह सिलसिला महानतम में से एक था और उन्होंने अपने देश के लिए कैप जीते और साथ ही कई रिकॉर्ड भी बनाये जो आज भी कायम हैं। वह अभी भी टेस्ट में 1000 रन और 100 विकेट और वनडे में 2000 रन और 2000 विकेट की दोहरी उपलब्धि हासिल करने वाले एकमात्र जिम्बाब्वेवासी हैं। हीथ स्ट्रीक न सिर्फ जिम्बाब्वे के बल्कि पूरी दुनिया के महान क्रिकेटर थे।

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

asia cup 2023 zimbabwe cricket team heath streak