वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ टीम का ऐलान, बोर्ड ने इन 3 युवा खिलाड़ियों को दिया मौका
Published - 03 Jun 2023, 04:47 AM

Table of Contents
World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में हो रहा है. सभी देश इस मेगा विश्व टूर्नामेंट की तैयारी में जुट चुके हैं. आने वाले अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाएगा, जिसमें कुल 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. विश्व कप खेलने के लिए अभी तक 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं.
लेकिन दो टीमों का अभी क्वालीफाई करना बाकी है. आने वाले 18 जून से World Cup 2023 के क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें कुल 10 टीमें खेलते हुए नज़र आएंगी. क्वालीफायर मुकाबले के लिए ज़िम्बाब्वे ने अपने 15 सदस्यीय टीमों का ऐलान किया है.
जिम्बाब्वे ने World Cup 2023 के लिए किया टीम का ऐलान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/06/World-Cup-2023.jpg)
विश्व कप (World Cup 2023) एक मेगा इवेंट हैं. जिसके लिए इस बार कुल 10 देश हिस्सा लेंगे. लेकिन इससे पहले क्वालीफायर मुकाबले का आयोजन ज़िम्बाब्वे में ही किया जा रहा है. खास बात यह है कि होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट में श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ जैसे देश भी शामिल है जिन्होंने कभी विश्व कप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. क्वालीफायर मुकाबले के लिए ज़िम्बाब्वे ने अपने 15 शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. ज़िम्बाव्वे का पहला मुकाबला 18 जून से नेपाल के साथ होने वाला है.
इन 10 टीमों के बीच होंगे मुकाबले
ज़िम्बाब्वे की टीम 15 सदस्यीय टीम
क्रैग इरविन, रायन बर्ल, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया, ल्युक जोंगवे, जॉलार्ड गंबी, क्लाइव मदांडे, वेस्ले मैधेवेर, वेलिंग्टन मसाकद्ज़ा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड एनगारवा, सिकंदर रज़ा, सीन विलयम्स.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियोंके भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम
Tagged:
World Cup 2023 zimbabwe cricket team