जिम्बाब्वे इस गेंदबाज के करियर का होगा आखिरी टूर, अब गंभीर किसी भी हाल में नहीं देंगे मौका, 8 की इकोनॉमी से लुटाता है रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: जिम्बाब्वे दौरे पर गई भारतीय टीम (IND vs ZIM) ने पहले मैच में हार का सामना करने के बाद अपनी लय हासिल कर ली है। बैक टू बैक दो मैच जीत दर्ज कर शुभमन गिल की युवा ब्रिगेड पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे है। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर दर्शकों समेत टीम मैनेजमेंट को काफी प्रभावित किया है।

जहां अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा बिखेरा तो वहीं रवि बिश्नोई अपनी गेंदबाजी से जिम्बाब्वे गेंदबाजों की पछाड़ते दिखे। लेकिन इस बीच एक गेंदबाज ने अपनी महंगी गेंदबाजी से सभी को काफी निराश किया। ऐसे में कहा जा रहा है कि जिम्बाब्वे दौरा (IND vs ZIM) इस खिलाड़ी के करियर का आखिरी हो सकता है। 

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरा होगा इस खिलाड़ी का आखिरी

  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे (IND vs ZIM) पर गई हुई है, जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है।
  • इस श्रृंखला के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। सीरीज अपने नाम करने के लिए दोनों टीमें एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी रही है।
  • जहां एक तरफ शुभमन गिल की अगुवाई वाली युवा भारतीय टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी क्षमता और उपयोगिता साबित करने में जुटी हुई है, वहीं सिकंदर रजा की नजर सीरीज जीतकर चैंपियन टीम को हार का स्वाद चखाने पर है।

IND vs ZIM: लंबे समय के बाद हुई टीम में वापसी

  • जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ भारतीय टीम की टी20 सीरीज की शुरुआत उनके मनमुताबिक नहीं रही। पहले मैच के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम को 13 रनों से हर झेलनी पड़ी।
  • हालांकि, इसके बाद टीम ने बेहतरीन वापसी की। दूसरा मैच शुभमन गिल एंड कंपनी ने 100 रन से अपने नाम किया, जबकि तीसरा मैच भारत ने 23 रन से जीता।
  • जहां एक तरफ सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रदर्शन दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी, वहीं दूसरी ओर एक गेंदबाज ने अपने फ्लॉप प्रदर्शन से टीम इंडिया मैनेजमेंट को निराश किया।

Gautam Gambhir दिखाएंगे टीम से बाहर का रास्ता

  • दरअसल, हम जिस गेंदबाज की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि टीम 26 वर्षीय तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं। पांच साल के बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले इस खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे फ़िर बंद होते नजर आ रहे हैं।
  • भारतीय चयनकर्ताओं ने खलील अहमद को जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना था। लेकिन छह जुलाई को खेले गए सीरीज के पहले मैच में वह काफी महंगे साबित हुए। तीन ओवर डालते हुए उन्होंने 28 रन खर्च किए और एक भी सफलताएं हासिल नहीं की।
  • इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 9.33 का रहा। खलील अहमद की इस गेंदबाजी ने टीम में उनकी जगह पर सवालिया निशान लगा दिया है।

ऐसा रहा है करियर

  • खलील अहम ने भारत के लिए 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस दौरान वह 8.52 की इकॉनमी और 35.86 की औसत से 14 विकेट ही ले पाए।
  • इन आंकड़ों के बाद खलील अहमद के लिए टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा। धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: गिल के इस सतरंज वाली चाल में फंसी ज़िम्बाब्वे, दूसरा कोहली बना मैच विनर, तीसरे टी20 में 23 रन जीत भारत ने बनाई 2-1 की बढ़त

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेते ही हार्दिक नहीं बल्कि इस बड़े दुश्मन की खुल चुकी है लॉटरी, टीम इंडिया में अचानक मिली बड़ी जिम्मेदारी

Gautam Gambhir indian cricket team Khaleel Ahmed IND vs ZIM IND vs ZIM 2024