भारत-अफ्रीका सीरीज के बीच फैंस के लिए आई बुरी खबर, अचानक कप्तान पर लगा 2 मैच के लिए बैन, सामने आई वजह

author-image
Nishant Kumar
New Update
zimbabwe captain sikandar raza banned for two match against ireland after fight with joshua little

SA vs IND: टीम इंडिया रविवार 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करने जा रही है। दौरे की शुरुआत तीन मैचों की टी20 सीरीज से होगी। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। फिर अंत में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। लेकिन साउथ अफ्रीका बनाम भारत (SA vs IND) सीरीज शुरू होने से पहले ही फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। कप्तान पर ही आईसीसी ने 2 मैचों के लिए बैन की सजा सुना दी है। क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं।

SA vs IND सीरीज के बीच कप्तान पर लगा बैन

publive-image

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। वहीं, इन दोनों टीमों के अलावा कई अन्य टीमें भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए सीरीज खेल रही हैं। इस तरह जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस बीच जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण वह आयरलैंड के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो जाएंगे।

जोश लिटिल और कर्टिस केम्पर को भी आईसीसी ने सुनाई सजा

ZIM vs IRE T20 World Cup 2022

साउथ अफ्रीका और भारत (SA vs IND)के बीच चल रही टी20 सीरीज के बीच जिम्बाब्वे और आयरलैंड टी20 सीरीज में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना और दो डिमेरिट अंक भी दिए गए। जिम्बाब्वे के हरफनमौला खिलाड़ी पर 2 मैच का प्रतिबंद भी लगाया है। रजा के अलावा आयरलैंड के जोश लिटिल और कर्टिस केम्पर को भी एक-एक डिमेरिट अंक मिला। इन दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना भी लगाया गया है।

यहां समझे पूरा मामला

गौरतलब हो कि पहले टी20 मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा बल्लेबाजी कर रहे थे, जब वह आयरलैंड के खिलाड़ी जॉस लिटिल और कर्टसी कैंपर से भिड़ गए। फिर तो इनके बीच बेइंतहा गालियां चली। एक समय तो सिकंदर रजा अपना आपा खो बैठे और आयरिश खिलाड़ियों को बल्ले से मारने चले गए। उस वक्त वहां मौजूद अंपायर सिकंदर ने रजा को रोका और उन्हें वहां से ले गए। रज़ा की हरकतों के कारण एक और आयरिश व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया। फिर एक अन्य रेफरी उन दोनों को दूर ले गया।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के कप्तानी के खिलाफ बयान दे रहे दिग्गजों पर भड़के गौतम गंभीर, एक-एक को सुनाई खरी-खरी, दिया ऐसा बयान

zimbabwe cricket team Sikandar Raza ZIM vs IRE Joshua Little