W,W,W,W,W,W,W..... इस देश पर भारी पड़े जिम्बाब्वे के गेंदबाज, मात्र 17 रन पर समेटा, 7 बल्लेबाज तो जीरो पर OUT
Published - 02 Nov 2025, 03:51 PM | Updated - 02 Nov 2025, 03:53 PM
Table of Contents
Zimbabwe: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मुकाबले खेले गए हैं, जिन्हें भूलपाना किसी भी प्रशंसक के लिए आसान नहीं होता है। एक ऐसा ही अविस्मरणीय पल दर्ज हो गया, जब जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को चारों खाने चित कर दिया। यह एकतरफा मुकाबला उस समय सुर्खियों में आया, जब प्रतिद्वंद्वी टीम केवल 17 रन के शर्मनाक स्कोर पर सिमट गई।
गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और स्विंग के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। इस दौरान सात बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल सके और शून्य पर आउट हो गए। चलिए विस्तार पूर्वक आपको बताते हैं इस ऐतिहासिक मैच के बारे में।
17 के स्कोर पर सिमटी टीम
हम जिस मैच की बात कर रहे हैं वह 11 नवंबर 2021 को आईसीसी महिला टी20 विश्व कप अफ्रीका क्षेत्र क्वालीफायर में एस्वातिनी महिला क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। टूर्नामेंट का 9वां मुकाबला गैबोरोन में खेला जा रहा था।

यहां पर एस्वातिनी की कप्तान विनीले गिनिंड्जा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन शायद उन्हें भी नहीं मालूम था कि उनके 11 बल्लेबाज केवल 17 रन के मामूली स्कोर पर ढेर हो जाएंगे। पहले बैटिंग करते हुए एस्वातिनी की ओर से न्टोम्बिज़िनी ग्वेबु ने सर्वाधिक छह रन बनाए थे तो न्तोंबिज़ोंके मखत्शवा के बल्ले से दो रन निकले थे।
वहीं, एक-एक रन डुमसिले दलामिनी और टेनेले मलिंगा के बल्ले से आया था, जिसकी बदौलत एस्वातिनी महिला टीम का स्कोर 9.2 ओवर में 17 के स्कोर तक पहुंचा सका। हालांकि, यहां तक पहुंचने में 7 अतिरिक्त रनों का भी अहम योहदान रहा, जो कि वाइड के जरिए आए थे।
Zimbabwe कीं एस्तेर मोबोफाना ने हासिल किए 6 विकेट
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) महिला क्रिकेट टीम की ओर से जीत की हीरो दाएं हाथ की तेज गेंदबाज एस्तेर मोबाफाना रहीं, जिन्होंने 4 ओवर में 11 रन देकर सर्वाधिक 6 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
32 वर्षींय मोबोफाना ने एस्वातिनी के शीर्ष तीन बल्लेबाजों का खाता खोलने तक का समय नहीं दिया, जिससे एस्वातिनी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता रहा और यही कारण है कि टीम के जल्दी-जल्दी विकेट गिरते रहे।
मोबाफाना को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था, जिसकी बदौलत उनकी टीम यह मुकाबला जीतने में सफल रही। बता दें कि, एस्तेर मोबोफाना के अलावा लोरिन फिरी ने 3 और नोम्वेलो सिबांडा ने एक विकेट हासिल किया था।
शुभमन गिल टेस्ट में, तो साल 2027 विश्व कप तक ये 2 खिलाड़ी होंगे भारत के ODI और टी20 कप्तान
दो ओवर में खत्म हुआ मैच
एस्वातिनी महिला बल्लेबाजों के द्वारा दिए गए 18 रन के लक्ष्य को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने काफी आसानी से बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। जिम्बाब्वे (Zimbabwe) की ओर से बल्लेबाजी करने आईं प्रीशियस मरांगे और मोडेस्टर मुपाचिकवा बड़ी आसानी से अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी।
जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने 18 रन का टारगेट केवल 2 ओवर में हासिल कर लिया था, जिसमें प्रीशियस मरांगे ने 5 गेंदों पर नाबाद 2 और मुपाचिकवा ने सात गेंदों पर 13 रन बनाए थे, जिसमें दो शानदार चौके शामिल थे। इसके अलावा एस्वातिनी के गेंदबाजों ने 3 वाइड गेंदें डाली थीं।
Tagged:
Zimbabwe Modester Mupachikwa Zimbabwe Women Eswatini Wmn vs ZIM Womenऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर