ENG vs ZIM: इंग्लैंड के गेंदबाजों पर भारी पड़ा जिम्बाब्वे का बल्लेबाज, 139 रन की खेली तूफानी पारी, बॉलरों के छूटे पसीने

Published - 24 May 2025, 11:41 AM | Updated - 24 May 2025, 11:45 AM

Brian Bennett , england cricket team  ,ENG vs ZIM

ENG vs ZIM: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से पहले इंग्लैंड की टीम गुरुवार (22 मई) से जिम्बाब्वे के खिलाफ चार दिवसीय टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच के दूसरे दिन जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने अंग्रेजों को खूब परेशान किया।

उन्होंने मैदान में खूंटा गाड़ते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ शतक जड़ा। उनकी शानदार पारी से बेन स्टोक्स की टीम जरूर तनाव में थी। ऐसे में आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं..?

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इन 3 बल्लेबाजों ने एक साथ जड़ा शतक

ENG vs ZIM मैच में जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज ने खेली शानदार पारी

 Brian Bennett , england cricket team ,ENG vs ZIM

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 565 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके बाद जिम्बाब्वे के बल्लेबाज मैदान पर आए। लेकिन उन्हें शुरुआत से ही बल्लेबाजी करने में दिक्कत हुई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। एक तरह से विकेट गिर रहे थे।

दूसरी ओर ब्रायन बेनेट ने रन बनाने के लिए मैदान का एक छोर संभाले रखा। उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए शुरुआती 97 गेंदों पर शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 139 रन बनाए, जिस तरह से वे खेल रहे थे, उसे देखकर इंग्लैंड(ENG vs ZIM) के गेंदबाज परेशान हो गए।

यह भी पढ़ें: जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज बनाए 13 हजार रन

ब्रायन बेनेट ने 139 रन बनाए

ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड(ENG vs ZIM) के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर पाएंगे। लेकिन जोश टंग ने उन्हें अपना शिखर बना लिया। आउट होने से पहले ब्रायन बेनेट ने 143 गेंदों पर 26 चौकों की मदद से 139 रन बनाए। उनके अलावा जिम्बाब्वे के अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए।

ब्रायन के अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका, जिसके चलते पूरी टीम महज 265 पर ढेर हो गई।

इंग्लैंड को जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत

जिम्बाब्वे (ENG vs ZIM)के 265 पर ढेर होने के बाद इंग्लैंड को 300 रनों की बढ़त मिली। फिर उन्होंने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन दिया। अब मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी कर रही मेहमान टीम खबर लिखे जाने तक 30 रन बनाकर 2 विकेट के नुकसान पर खेल रही है। वहीं इंग्लैंड की बात करें तो उसे जीत के लिए 8 विकेट की जरूरत है। तभी वह जीत हासिल कर पाएगी।

ये भी पढिए: SRH ने IPL 2025 में कर दिया कमाल, RCB को हराकर ऐसा

Tagged:

eng vs zim England Cricket Team zimbabwe cricket team Brian Bennett