IND vs SA: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. इसके बाद भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 26 दिसंबर से होने वाला है. बोर्ड ने टेस्ट सीरीज़ के लिए कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि अफ्रीका दौरे के बीच एक बुरी खबर सामने आई है. टीम को दो सीनियर खिलाड़ी को नशीली पदार्थ का सेवन करने के मामले में बोर्ड ने निलंबित कर दिया है. क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं.
IND vs SA: सीरीज़ के दौरान बुरी खबर
जहां एक तरफ भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (IND vs SA)दौरे पर हैं तो वहीं दूसरी ओर ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपने 2 खिलाड़ियों को नशीली दवाओं का सेवन करने के लिए निलंबित कर दिया है. बोर्ड ने बताया कि वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को नशीली पदार्थ के मामले में सकारात्मक पाया गया, जिसके बाद बोर्ड ने कड़ा फैसला सुनाते हुए दोनों को निलंबित कर दिया है. बोर्ड के मुताबिक अब इस मामले पर सुनवाई होने तक दोनों को निलंबित कर दिया गया है.
Breaking: Zimbabwe Cricket has suspended Wesley Madhevere and Brandon Mavuta for recreational drug use 👀 pic.twitter.com/WGER9QxuGe
— Farid Khan (@_FaridKhan) December 21, 2023
सुनवाई के लिए जल्द पेश होंगे दोनों खिलाड़ी
क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब खिलाड़ियों पर ड्रग्स के मामले में बोर्ड ने बैन लगाया है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि ज़िम्बाब्वे क्रिकेट ने वेस्ले माधेवेरे और ब्रैंडन मावुता को लेकर कहा है कि दोनों पर अचार संहिता के तहत आरोप लगाए गए हैं और वे जल्द ही सुनवाई के लिए पेश होंगे. सुनवाई होने तक दोनों खिलाड़ी ज़िम्बाब्वे की ओर से मैच में हिस्सा नहीं लेंगे. उनके उपर बैन लगा दिया गया है.
कैसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का करियर
वेस्ले माधेवेरे ने ज़िम्बाब्वे के लिए 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनका खाता नहीं खुला है, वहीं 36 वनडे मैच में 705 रन बनाए हैं, जबकि 60 टी-20 में उन्होंने 1047 रन बनाए हैं. वहीं मावुता ने 4 टेस्ट मैच नें 12 रन और 4 विकेट चटकाएं हैं. 12 वनडे में 88 रन और 10 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया, जबकि 10 टी-10 मैच में 61 रन के अलावा 4 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता राहुल द्रविड़ से भी 10 कदम आगे निकला बेटा, बर्बाद किया गेंदबाजों का करियर, सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 98 रन
यह भी पढ़ें: भारत के इन 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे ने खटखटा दिया हैं टीम इंडिया का दरवाजा, जल्द अगरकर देंगे मौका