वर्ल्ड कप 2023 से पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को चटाई धूल, लगातार 5 मैचों में रौंदकर दिखाई असली औकात

Published - 05 Jun 2023, 12:03 PM

जिम्बाव्बे की टीम ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, वर्ल्ड कप से पहले 4 मैचों में बुरी तरह से रौंदा 

इस साल 50 ओवरों की वर्ल्ड कप (World Cup 2023) और एशिया कप (Asia Cup) खेला जाना है. लेकिन इससे पहले सभी क्रिकेट की सभी टीमें किसी ना किसी साथ खेल रही है. वहीं पिछले महीने पाकिस्तान (Pakistan) ने जिम्बाव्बे का दौरा किया था. जहां दोनों टीमों के बीच 5 वनडे मैचों की अनऑफिशल सीरीज खेली गई. इस श्रखला में जिम्बाव्बे जैसी अदनी सी टीम ने पाकिस्तान को आईना दिखा दिया. इस सीरीज में 5 मैचों में से 4 मुकाबलों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज में मिली हार के बाद पाक टीम विश्व कप (World Cup 2023) से पहले काफी कमजोर नजर आ रही है.

वर्ल्ड कप से पहले जिम्बाब्वे ने Pakistan को बुरी तरह धोया

ZIM vs PAK

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के आगाज होने में महज 3 महीने का समय बचा है. जिसके लिए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. लेकिन इसी बीच वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान A टीम (ZIM vs PAK) ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई. जहां उसे वनडे सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इस सीरीज के जरिए कई युवा खिलाड़ियों के पास पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनाने का पूरा मौका था.

लेकिन पाक प्लेयर्स जिम्बाव्बे (Zimbabwe) के सामने बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पाकिस्तान टीम की टीम ने ज़िम्बाब्वे के साथ 6 वनडे और 2 टेस्ट खेले. जिसमे ज़िम्बाब्वे टीम ने पाकिस्तान को 4 वनडे मैच और 1 टेस्ट धूल चटा दी. इस दौरान ज़िम्बाब्वे पाकिस्तान के बल्लेबाज और गेंदबाजों दोयम दर्जे के साबित हुए. जिम्बाव्बे से जैसी टीम से मिली शर्मनाक हार को कभी नहीं भुलाया जा सकता है.

जिम्बाव्बे दौरे पर पाकिस्तान की हुई फजीलत

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले जिम्बाव्बे दौरे पर पाकिस्तान की हुई फजीलत को आत्मसम्मान को गहरी ठेस पहुंची होगी. क्योंकि अगर अपने से छोटी टीम से 5 मैचों में से 1 मैच में ही जीत मिले तो इसे बुरा प्रदर्शन ही कहा जाएगी. पाकिस्तान के इस खराब प्रदर्शन के बाद टीम को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. जो काफी हद जायज भी है.

ज़िम्बाब्वे ने पाकिस्तान को 6 वनडे मैचो की सीरीज में 4 मैचों मे बड़े अंतर से हराया. ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज और गेंदबाज ने आखिरी मैच मे प्रदर्शन किया उससे पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर सवालियां निशान उठने शुरू हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 में अजिंक्य रहाणे, मोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को बड़ा मौका, ऐसा होगा भारत का 15 सदस्यीय दल

Tagged:

ZIM vs PAK Pakistan Cricket Team zimbabwe cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.