ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI Preview in Hindi: दूसरे मैच में कौन मारेगा बाजी? जानें पिच,मौसम और संभावित XI

Published - 27 Sep 2025, 03:32 PM | Updated - 27 Sep 2025, 03:33 PM

ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI Preview
ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI 2025

ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI 2025 मैच डिटेल:

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का दूसरा मैच 27 सितंबर को Queens Sports Club, Bulawayo, Zimbabwe में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 12:45 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण YouTube पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं दूसरे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI 2025 मैच प्रीव्यू:

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन के बीच खेले गए पहले मैच में यूएई वूमेन 36 रन से विजेता रही है। इस मैच में यूएई वूमेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए और दूसरी पारी में जिंबॉब्वे वूमेन को 186 रन पर ऑल आउट कर दिया। यूएई वूमेन के तरफ से रिनिथा राजिथ ने इस मैच में सर्वाधिक 59 रन बनाए हैं और लावण्या केनी ने 47 रन का योगदान किया है।

गेंदबाज यूनिट से कप्तान ईशा रोहित ओझा ने 3 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ जिंबॉब्वे वूमेन के लिए केलिस नधलोवु, न्याशा ग्वानजुरा ने बल्ले से अच्छा योगदान किया है तो लोरेन त्सुमा ने 2 विकेट लिए हैं। जिंबॉब्वे वूमेन इस दूसरे मैच में श्रृंखला में बराबरी करना चाहेगी।

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन हेड-टू-हेड मुकाबलों का हिसाब-किताब:

यूएई वूमेन एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना पहला मैच खेलते हुए जिंबॉब्वे वूमेन के खिलाफ 36 रन से जीत दर्ज की है।

टीम मैच (पिछले 10 मैचों के आंकड़े)
जिंबॉब्वे वूमेन ने जीते 0
यूएई वूमेन ने जीते 1
Tie0
NR0

ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI मौसम और पिच रिपोर्ट:

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन दूसरा एकदिवसीय मैच भी क्वीन स्पोर्ट्स क्लब बुलावायो जिंबॉब्वे में खेला जाएगा। इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है बिना रुकावट पूरा मैच होने की संभावना है। तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में अच्छा स्कोर देखने को मिला है। इस मैच में भी पहली पारी में स्कोर 220 रन रह सकता है। एक नजर स्टेडियम के आंकड़ों पर…

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 25%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत75%
पहली पारी का औसत स्कोर 110
दूसरी पारी का औसत स्कोर 80
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 103
तेज गेंदबाजों ने लिए 63
स्पिनर्स ने लिए 50

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

जिंबॉब्वे वूमेन: चिपो मुगेरी-तिरिपानो (कप्तान), मोडेस्टर मुपाचिक्वा (विकेटकीपर), केलिस नधलोवु, न्याशा ग्वानजुरा, लोरेन त्सुमा, लोरिन फिरी, एडेल ज़िमुनु, चिएद्ज़ा धुरुरु, तेंदई मकुशा, नोमवेलो सिबांडा, कुदज़ई चिगोरा

यूएई वूमेन: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), लावण्या केनी, हीना होतचंदानी, समायरा धरणीधरका, थीर्था सतीश (विकेटकीपर), रिनिथा राजिथ, मिशेल बोथा, उडेनी डोना, वैष्णव महेश, केटी थॉम्पसन, अथिगे सिल्वा

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन एकदिवसीय श्रृंखला के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

जिंबॉब्वे वूमेन: प्रिय बिज़ा, चिपो मुगेरी-तिरिपानो (कप्तान), चिएद्ज़ा धुरुरू (विकेटकीपर), फ्रांसिस्का चिपारे, केलिस नधलोवु, लोरेन त्शुमा, मोडेस्टर मुपाचिक्वा, रुन्यारारो पासिपनोद्या, न्याशा ग्वानज़ुरा, मिशेल मावुंगा, कुदज़ई चिगोरा, प्रिय बिज़ा, चिपो मुगेरी-तिरिपानो (कप्तान), चिएद्ज़ा धुरुरू (विकेटकीपर), फ्रांसिस्का चिपारे, केलिस नधलोवु, लोरेन त्शुमा, मोडेस्टर मुपाचिक्वा, रुन्यारारो पासिपनोद्या, न्याशा ग्वानज़ुरा, मिशेल मावुंगा, कुदज़ई चिगोरा

यूएई वूमेन: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), थीर्था सतीश (विकेटकीपर), लावण्या केनी, मिशेल बोथा, हीना हॉटचंदानी, उडेनी डोना, केजिया मिरियम सबिन, वैष्णव महेश, अथिगे सिल्वा, केटी थॉम्पसन, सुरक्षा कोटे, इंदुजा नंदकुमार, रिनिथा राजिथ, अल मसीरा जहांगीर

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

जिंबॉब्वे वूमेन (ZIM-W)यूएई वूमेन (UAE-W)
चिपो मुगेरी-तिरिपानोईशा रोहित ओझा
केलिस नधलोवुथीर्था सतीश
लोरेन त्शुमाहीना हॉटचंदानी
कुदज़ई चिगोरावैष्णव महेश

जिंबॉब्वे वूमेन बनाम यूएई वूमेन मैच में क्या है एक्सपर्ट की राय:

यूएई वूमेन ने पहले मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है। कप्तान ईशा रोहित ओझा के साथ-साथ लावण्या केनी, रिनिथा राजिथ अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दूसरे मैच में भी यूएई वूमेन जिंबॉब्वे वूमेन को हराकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी। जिंबॉब्वे वूमेन भी मजबूत टीम है और इस मैच में वापसी कर सकती है।

जिंबॉब्वे वूमेन के जीतने की संभावना: 60%

यूएई वूमेन के जीतने की संभावना: 40%

Tagged:

ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI Preview ZIM-W vs UAE-W 2nd ODI
Ashish Khudania

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

पहले मैच में यूएई वूमेन 36 रन से विजेता रही है।

पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जा रही है।

मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश से मैच रुकने की संभावना कम है।