VIDEO: शर्मनाक हार के बाद फूट-फूट कर रो रहा था कैरिबियाई खिलाड़ी, फिर सिकंदर रजा ने लगाया गले, जीत के बाद जिम्बाब्वे ने ऐसे मनाया जश्न
Published - 25 Jun 2023, 05:27 AM

Table of Contents
ZIM vs WI: विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में क्वालीफाई करने के लिए 10 टीमें ज़िम्बाबवे में आयोजित हो रहे क्वालीफायर मुकाबले में हिस्सा ले रही है. इन 10 टीमों को 2 ग्रुप में बाटा गया है. आए दिन क्वालीफायर मुकाबले में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 24 जून को भी ज़िम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज़ (ZIM vs WI) के बीच रोमांच से भरपूर मुकाबला खेला गया.
जिसमें ज़िम्बाब्वे की टीम ने वेस्टइंडीज़ को हरा दिया और विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालीफाई करने के लिए अपने दावे को मज़बूत कर लिया. वेस्टइंड़ीज़ जैसी बड़ी टीम को हराने के बाद ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी जश्न में डूबे नज़र आए और अनोखे अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ZIM vs WI: जिम्बाब्वे ने मैच के बाद जीता दिल
दरअसल इस मैच में पहले ज़िम्बाबवे ने बल्लेबाज़ी करते हुए 268 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम 35 रन से मुकाबले में पीछे छूट गई. यह जीत ज़िम्बाब्वे के लिए कई मायनो में अलग थी. वेस्टइंडीज़ जैसी बड़ी टीम को हराना आसान कार्य नहीं है. बहरहाल जीत के बाद
ज़िम्बाब्वे की टीम का खुशी का ठीकाना नहीं रहा और उन्होंने गर्मजोशी के साथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ गले मिलकर सेलिब्रेट किया. वहीं हार के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी हताश दिखे. लेकिन जीत के जश्न के दौरान भी जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने खेल भावना की मिसाल को कायम करते हुए विरोधी खिलाड़ी को रोते हुए चुप कराया.
इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में भी वेस्टइंडीज़ के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप भी अपने देश को हारते हुआ देख निराश दिखे. बहरहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
233 रन पर ही सिमट गई वेस्टइंडीज़
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे की टीम ने 49.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 268 रन बनाए थे. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज़ की टीम 233 रन पर ही सिमट गई. ज़िम्बाब्वे की ओर से स्टार ऑलराउंडर सिंकंदर रज़ा ने इस मैच में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने मुश्किल घड़ी में आकर टीम की नैया को संभाला और 58 गेंद में 68 रनों की पारी खेली. इसके अलावा गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 2 विकेट झटके जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.
क्यों जान की बाज़ी लगा रही हैं टीमें ?
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली से हुई गलती, लेकिन बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, बर्बाद हो गया सुनहरा करियर
Tagged:
World Cup 2023 zim vs wi