जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज (ZIM vs WI) के बीच बुलवायो में खेले जा रहे टेस्ट मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजनारायण चंद्रपॉल ने दोहरा शतक जड़ रिकॉर्ड बनाया था तो अब जिंबाब्वे के लिए डेब्यू कर रहे गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ने शतक लगाकर एक साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. तेजनारायण के दोहरे शतक की बात बाद करेंगे पहले अपने डेब्यू टेस्ट में नाबाद 137 रन की पारी खेलने वाले गैरी बैलेंस के नाम हुए रिकॉर्डस पर एक नजर डालते हैं.
ZIM vs WI: गैरी बैलेंस के नाम रहे ये रिकॉर्ड्स
जिंबाब्वे के लिए डेब्यू करते हुए शतक जड़ने वाले बैलेंस ऐसे दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने दो देशों की तरफ से खेलते हुए टेस्ट शतक जड़ा है. बता दें कि जिंबाब्वे की तरफ से डेब्यू करने से पहले गैरी बैलेंस इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट खेल चुके हैं और 23 टेस्ट मैचों में 4 शतक लगा चुके हैं. बैलेंस से पहले दो देशों की तरफ से खेलते हुए टेस्ट शतक लगाने का कारनामा केपलर वेसल्स ने किया था. वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 जबकि साउथ अफ्रीका के लिए 2 शतक लगाए थे. क्रिकेट के 145 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है.
इसके साथ ही बाप बेटे की टीम के खिलाफ शतक लगाने वाले गैरी बैलेंस दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. बता दें कि 2015 में इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए गैरी बैलेंस ने एंटिगा टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी. उस समय वेस्टइंडीज की टीम में शिवनारायण चंद्रपॉल खेल रहे थे जो मौजूदा टीम में शामिल तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता हैं.
तेजनारायण का रिकॉर्ड
तेजनारायण चंद्रपॉल ने पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और 467 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 207 रनों की पारी खेली थी. दोहरा शतक जड़ते ही तेजनारायण चंद्रपॉल का नाम एक ऐसे बल्लेबाज के रुप में दर्ज हो गया जिनके पिता ने भी दोहरा शतक लगाया है. बता दें कि तेजनारायण चंद्रपॉल के पिता शिवनारायण चंद्रपॉल ने टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाए हैं. तेजनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल के पहले पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और उनके बेटे शोएब मोहम्मद भी टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.
ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा बुलवायो टेस्ट
बात अगर बुलवायो टेस्ट की करें तो ये ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है. वेस्टइंडीज की पहली पारी में बनाए 447 रनों के जवाब में जिंबाब्वे ने अपनी पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 379 रन बनाकर घोषित की. चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. एक दिन खेल है बचा है इसलिए पूरी संभावना है कि कई बड़े रिकॉर्ड्स का गवाह बना ये टेस्ट बिना किसी परिणाम के समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें- अश्विन से खौफ खाए मार्नस लाबुशेन ने अकड़ दिखाने के बाद टेके घुटने, नागपुर टेस्ट से पहले दे दिया ऐसा बयान