47 चौके- 15 छक्के, भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने विश्वकप में कटाई नाक, अमेरिका को रौंदकर जिम्बाब्वे ने वनडे में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Zimbabwe beat United States by 304-runs in world cup 2023

ZIM vs USA: जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. सोमवार को ग्रुप A से जिम्बाब्वे और युनाइटेड स्टेट (Zimbabwe vs United States) के बीच 17वां मुकाबला खेला गया. युनाइटेड अमेरिका स्टेट की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाए थे. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में युनाइटेड स्टेट की टीम 104 रनों पर ढेर हो गई और जिम्बाव्बे ने यह मैच 304 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. इस मैच के जीत के हीरो जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) रहे. जिन्होंने 174 रनों की पारी खेली.

ZIM vs USA: जिम्बाब्वे ने युनाइटेड स्टेट थमाई ऐतिहासिक हार

publive-image

विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालीफायर मुकाबलों में जिम्बाब्वे की टीम का दबदबा देखने को मिला है. जिम्बाव्बे ने अब तक खेले गए सभी मुकाबलो में शानदार प्रदर्शन किया. मंगलवार को खेले गए मैच में जिम्बाव्बे ने युनाइटेड स्टेट (ZIM vs USA) को 304 रनों के बड़े अंतर से हराकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज जे गम्बी ने 78 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि उनके जोड़ीदार इनोसेंट कैया ने 32 रन बनाए. वहीं हीरो जिम्बाव्बे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) रहे. जिन्होंने 174 रनों की पारी खेली.

उन्होंने शानदार  बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की टीम के धागे खोलकर रख दिए. सीन विलियम्स ने तूफानी अंदाज में शतक ठोका. इनके अलावा सिकंदर रजा 48 और रियान बर्ल ने 47 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसकी वजह से उनकी टीम को ऐतिहासिक जीत मिली. जिम्बाब्वे वनडे में सबसे अंतर से जीतने के मामले दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 317 रनों के मार्जन से हाराया था.

USA के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखरे

publive-image United States

युनाइटेड स्टेट (ZIM vs USA) क्वालीफायर के 17वें मुकाबले में जिम्बाब्वे के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मुकाबले में US के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. कोई बल्लेबाज 30 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया. इस मैच में पारी की शुरूआत करने आए स्टीवन टेलर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. जबकि सुशांत मोदानी 6 रन बनाकर चलते बने. वहीं कप्तान मयंक पटेल भी 9 रन बनाकर चलते बने. जबकि नबंर-6 पर बल्लेबाजी करने आए अभिषेक पराड़कर ने 24 रनों की सर्वाधिक पारी खेली.

युनाइटेड स्टेट की टीम ने पहली बार क्रिकेट में हिस्सा लिया. इस टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के क्वालीफायर मुकाबलों में कोई प्रदर्शन किया. जिसकी वजह से उन्हें अपने चारों मुकाबलों में हार हार का सामना करना. US की टीम इस खराब प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप 2023 की रेस से बाहर चुकी है.

यह भी पढ़े: चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव की फिर अचानक चमकी किस्मत, अब इन 2 खिलाड़ियों की जगह खेलेंगे टेस्ट

World Cup 2023 Sean Williams ZIM vs USA