ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के आगे श्रीलंका ने किया सरेंडर, मात्र 80 रन बनाकर टेके घुटने, 14 ओवर में लंकाई टीम का हुआ काम तमाम
Published - 07 Sep 2025, 10:29 AM | Updated - 07 Sep 2025, 10:41 AM

ZIM vs SL: श्रीलंका की टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है और दोनों (ZIM vs SL) टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare) में खेला गया.
इस मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका जैसी टीम को 80 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे टीम ने 14.2 ओवर में 5 विकेट शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.
ZIM vs SL : जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 5 विकेट से चटाई धूल
श्रीलंका एशिया कप 2025 से पहले जिम्बाब्वे (ZIM vs SL) से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के दूससे मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका 80 रनों पर ऑल आउट कर गजब बेइज्जती कर दी है. कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. महज 38 रन के स्कोर पर आधी टीम प्वेलियन लौट गई. कोई भी लंकन बल्लेबाज 30 रनों का आकंड़ा पार नहीं कर सका.
श्रीलंका 17. 4 ओवर्स में सिर्फ 80 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ 14.2 ओवर ही लिए और 5 विकेट शेष रहती ही इस मैच को जीत लिया. पहले मैच में पिछड़ने के बाद जिम्बाब्वे ने इस सीरीज 1-1 की बराबरी पर लकर खड़ा कर दिया. इस सीरीज निर्णायक मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा जो भी तीसरा मुकाबले अपने नाम करेगी वह टीम सीरीज पर अपना कब्जा जमाने में सफल हो जाएगी.
We level the series. 🙌
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) September 6, 2025
Match Details 👉 https://t.co/fecBShznTo#ZIMvSL #ExperienceZimbabwe pic.twitter.com/T8lHcDbL8I
सिकंदर रजा बने जिम्बाब्वे की जीत हीरो
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा लगातार हर सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से उन्हं आईसीरी रैंकिंग में नबंर-1 ऑल राउंडर चुना गया. वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी दूसरे मुकाबले में सिकंदर रजा ने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया. वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20आई में मिली जीत के हीरो बने.
उन्होंने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. रजा की फिरकी के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस नजर आए. उन्होंने नुवानीडू फर्नांडो को 1 रन पर अपना शिकार बनाया. उसके बाद उन्होंने श्रीलंका के कप्तान चारिथ असलंका को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी 18 रन पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया.
जबकि रजा की गेंदबाजी के सामने दुष्मंथा चमीरा अपना खाता तक नहीं खोल सके. सिकंदर रजा ने 4 ओवर्स में सिर्फ 11 रन खर्च किए. इस दौरान 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द प्लेयर के अवार्ड से भी सम्मानित किया गया. वहीं उनके अलावा ब्रैड इवांस भी शानदार गेंदबाजी करने में सफल रहे. उन्होंने 3 विकेट अपने खाते में दर्ज किए.
ZIM vs SL : बुरी तरह से फ्लॉप रही श्रीलंका की बैटिंग
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की चर्चा है. उससे कहीं ज्यादा श्रीलंका की खराब बैटिंग का ढिंढोरा पीट रहा है. श्रीलंका के बैटिंग ने क्लब लेवल से भी गया गुजरा क्रिकेट खेला. पारी की शुरूआत करने आए पाथुम निसांका 8 रन पर चलते बने.
जबकि उनके जोड़ीदार कुशल मेंडिज 3 गेंदों में 1 रन ही बना सके. मध्य क्रम भी बुरी तरह से फ्लाप साबित हुआ. नंबर-3 पर बैटिंग के लिए कामिल मिशारा ने सर्वाधिक 20 रनों की पारी खेली. नुवानीडू फर्नांडो 1 और कप्तान चरिथ असलंका 18 रन ही बना सके.
यह भी पढ़े : टीम इंडिया के हाथ लगी पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी, अब RCB के 49 से भी पहले OUT होंगे पड़ोसी
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर