ZIM vs SL: जिम्बाब्वे के आगे श्रीलंका ने किया सरेंडर, मात्र 80 रन बनाकर टेके घुटने, 14 ओवर में लंकाई टीम का हुआ काम तमाम

Published - 07 Sep 2025, 10:29 AM | Updated - 24 Oct 2025, 07:00 PM

ZIM vs SL : जिम्बाब्वे के आगे श्रीलंका ने किया सरेंडर, मात्र 80 बनाकर टेके घुटने, 14 ओवर में लंकाई टीम को रौंदकर जीता मैच

Tagged:

cricket news Sikandar Raza Charit Aslanka ZIM vs SL 2025 zim vs sl Zimbabwe vs Sri Lanka
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

नहीं, जिम्बाब्वे ने पहले कभी श्रीलंका को टी20 मैच में शिकस्त नहीं दी है. उन्होंने साल 2025 में खेली गई द्विपक्षीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहली बार जीत हासिल की.

जिम्बाब्वे और श्रीलंका ने अब तक 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) मैच खेले हैं. उनमें से1मैच जिम्बाब्वे ने जीते हैं और बाकी 6 मैच श्रीलंका ने जीते हैं.