ZIM vs SCO: स्कॉटलैंड ने तोड़ा जिम्बाब्वे का घमंड, 31 रन से रौंदकर दिखाई औकात, वर्ल्ड कप 2023 से किया बाहर
Published - 05 Jul 2023, 05:18 AM

Table of Contents
जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) के बीच मंगलवार, 4 जुलाई को खेले गए रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मेजबान के वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई करने का सपना चकनाचूर कर दिया है. वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के सुपर सिक्स में बड़ा उलटफेर करते हुए स्कॉटलैंड ने वो कारनामा कर दिखाया है जो वेस्टइंडीज जैसी बड़ी टीम भी नहीं कर सकी. सुपर सिक्स के एक मैच में 31 रनों से मिली करारी शिकस्त के साथ ही जिम्बाब्वे का सपना ध्वस्त हो गया है. कैसा रहा मैच का हाल आइये जानते हैं.
जीत के लिए स्कॉटलैंड ने 234 रन का दिया था लक्ष्य
जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) के बीच हुए सुपर सिक्स के मैच में टॉस जीतकर कप्तान सीन विलियम्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इस फैसले को स्वीकार करते हुए बल्लेबाजी के लिए उतरी स्कॉटलैंड की शुरूआत उम्मीद के मुताबिक कुछ खास नहीं रही. दोनों सलामी बल्लेबाज 40 रन के आंकडे को भी नहीं छू सके. क्रिसटॉपर 28 रन और मैथ्यू क्रॉस 38 रन बनाकर चलते बने.
वहीं जबरदस्त फॉर्म में चसल रहे ब्रैंडन मैकलेन का बल्ला भी कुछ खास रंग में नहीं दिखा और वो भी 34 रन बनाकर विकेट खो बैठे. माइकल लीस्क ने सबसे बड़ी 48 रनों की पारी खेली और स्कॉटलैंड को 234 रन का स्कोर खड़ा खरने में मदद की. 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इस टीम ने विरोधियों को 234 का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में उतरी जिम्बाब्वे मैच में दूर-दूर तक नहीं दिखी.
रिलान बर्ल की तूफानी पारी भी नहीं दिला सकी जिम्बाब्वे को जीत, हार के साथ हुई बाहर
स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) की ओर से मिले स्कोर का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत बेहद खराब रही. इसकी बड़ी वजह तेज गेंदबाज क्रिस सोले रहे. उन्होंने विरोधियों को क्रीज पर जमने का मौका ही नहीं दिया. टॉप-3 बल्लेबाजों का शिकार कर उन्होंने मैच में अपनी टीम की जबरदस्त वापसी करा थी. जॉयलॉर्ड गुंबी बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. वहीं क्रेग इर्विन 2 रन जबकि कप्तान सीन विलियम्स महज 12 रन बनाकर क्रिस सोले का शिकार हुए. जबकि ऑलराउंडर सिकंदर रजा 34 रन बनाकर आउट हुए.
इस मुकाबले सबसे ज्यादा रन जिम्बाब्वे की ओर से रियान बर्ल ने बनाए. उन्होंने टीम को जिताने के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और अंत तक अकेले लड़ते रहे. लेकिन, 83 रन बनाकर माइकल लीस्क का शिकार हो गए. उनके विकेट के साथ ही जिम्बाब्वे की पूरी टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और महज 41.1 ओवर में ऑलआउट हो गई. 31 रन से मिली इस करारी के साथ ही जिम्बाब्वे का वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वॉलिफाई करने का सपना टूट गया है.
इन गेंदबाजों ने किया कमाल
जिम्बाब्वे और स्कॉटलैंड (ZIM vs SCO) के बीच हुए इस सुपर सिक्स मुकाबले में बल्लेबाजों का भले ही कुछ खास दमखम देखने को नहीं मिला. लेकिन गेंदबाजों ने जमकर सुर्खियां बटोरी. इस मैच में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सीन विलियम्स ने लिए. उन्होंने 41 रन देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. वहीं स्कॉटलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस सोले ने लिए. उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: एस श्रीसंत ने अचानक छोड़ा भारत, अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट, हुआ ऑफिशियल ऐलान
Tagged:
ZIM vs SCO World Cup 2023 Michael Leask