जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषित, कप्तान बाहर, RR खिलाड़ी को मिली कैप्टेंसी
Published - 21 Jun 2025, 11:59 AM | Updated - 21 Jun 2025, 12:13 PM

Table of Contents
ZIM vs SA: साउथ अफ्रीका ने एक हफ्ते पहले 14 जून को इतिहास रच दिया था। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अपने नाम कर ली। फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ने लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब जीता और 27 साल का ICC खिताबी सूखा खत्म किया।
अब यह टीम जून के आखिर में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलती नजर आएगी। इसके लिए उन्होंने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। लेकिन इस दौरान कप्तानी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके मुताबिक, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी को कप्तानी दी गई है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी..?
ZIM vs SA जिम्बाब्वे के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी को मिली कप्तानी
बता दें कि साउथ अफ्रीका (ZIM vs SA) को 28 जून से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करना है। इस टेस्ट के लिए भारतीय मूल के केशव महाराज को कप्तानी दी गई है, जो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। हाल के सीजन में वे नजर नहीं आए थे। लेकिन 2024 में राजस्थान ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
RR के पूर्व खिलाड़ी केशव महाराज को क्यों मिली कप्तानी?
अब आपको बताते हैं कि केशव महाराज (Keshav Maharaj) को जिम्बाब्वे के खिलाफ (ZIM vs SA) कप्तानी क्यों मिली। दरअसल, नियमित टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। टीम की घोषणा करते समय यह स्पष्ट किया गया कि टेम्बा बावुमा को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है। उन्हें यह चोट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलते हुए तीसरे दिन लगी थी। इसलिए उन्हें रिवकवरी में अभी समय लगेगा।
टेम्बा बावुमा के अलावा कई स्टार खिलाड़ी नहीं दिखेंगे
टेम्बा बावुमा के अलावा मार्को जेनसन, एडेन मार्करम, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकलेटन और ट्रिस्टन स्टब्स को भी जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इसलिए टेम्बा बावुमा और मार्करम की अनुपस्थिति में केशव महाराज को दक्षिण अफ्रीका (ZIM vs SA) की अगुआई की जिम्मेदारी दी गई है।
कई खिलाड़ियों के न होने की वजह से दक्षिण अफ्रीकी टीम में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं। इनमें लाहुआन-डेरे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोक्वाने, कादी यूसुफ, डेवाल्ड ब्रेविस और प्रेनेलन सुब्रायन शामिल हैं।
ZIM vs SA 2 टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
इस सीरीज का पहला मैच 28 जून से 2 जुलाई तक बुलावायो में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 6 जुलाई से 10 जुलाई तक बुलावायो में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम 24 जून को बुलावायो जाएगी।
दिनांक | स्थान |
---|
1 | 28 जून – 2 जुलाई 2025 (शनिवार–बुधवार) | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो | पहला टेस्ट |
2 | 6 जुलाई – 10 जुलाई 2025 (सोमवार–गुरुवार) | क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो | दूसरा टेस्ट |
ZIM vs SA जिम्बाब्वे के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड
केशव महाराज (कप्तान), डेविड बेडिंघम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी ज़ोरज़ी, जुबैर हमज़ा, क्वेना मफ़ाका, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी (दूसरा टेस्ट), लहुआन-ड्रे प्रीटोरियस, लेसेगो सेनोक्वाने, प्रेनेलन सुब्रायन, काइल वेरिन और कोडी यूसुफ़।
Tagged:
south africa cricket team zimbabwe cricket team rr Keshav Maharaj cricket news Zim vs SA Keshav Maharaj New Test Captain Zimbabwe vs South Africaऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर