ZIM vs PAK : डीएलएस नियम ने बचाई पाकिस्तान की इज़्ज़त, जिम्बाब्वे को हराकर गिरते पड़ते ऐसे जीता पाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
लगातार दो हार के बाद किस्मत बनी मेहरबान, तीसरे वनडे में जिंबाब्वे से 5 रन से जीता पाकिस्तान

ZIM A vs PAK A: लगातार 2 मैचों में हार का सामना करने के बाद आखिरकार पाकिस्तान ए टीम को जिंबाब्वे ए के खिलाफ वनडे में जीत मिल ही गई. तीसरे अनाधिकारिक वनडे में पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को डकवर्थ लुईस नियम की मदद से 5 रन से हरा दिया. दरअसल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 46.5 ओवर में जिंबाब्वे के स्कोर से 5 रन आगे थी तभी खराब रौशनी की वजह से मैच रोक देना पड़ा और डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक पाकिस्तान 5 रन से जीत गई. आईए डालते हैं मैच पर एक नजर...

जिंबाब्वे ने बनाए थे 278

Sean Williams

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबाब्वे ए की टीम ने 50 ओवरों में 278 रन बनाए थे. जिंबाब्वे की तरफ से सिन विलियम्सस ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. 59 गेंदों की अपनी पारी में विलियम्स ने 3 छक्के और 6 चौके लगाए. पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाद शाहनवाज दहानी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 10 ओवर में 43 रन देकर 4 विकेट लिए. आमेर जमाल को 3 विकेट मिले.

कासिम अकरम ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

Qasim Akram

279 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान ए की तरफ से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. 8 वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कासिम ने 40 गेंदों पर नाबाद 57 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 1 छक्के लगाए. कासिम की इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान को डकवर्थ नियम का फायदा मिल सका और वे लगातार दो हार के बाद जीत का स्वाद चख सके. कासिम अकरम के अलावा हसिबुल्लाह खान ने 49 रन बनाए. जिंबाब्वे की तरफ से तेंदाई चतारा ने 4 विकेट लिए.

पाकिस्तान के पास सीरीज जीतने का मौका

6 वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से पीछड़ रही पाकिस्तान के पास सीरीज (ZIM A vs PAK A) जीतने का मौका है. सीरीज में अगले 3 वनडे मैच 23, 25 और 27 मई को खेले जाएंगे. इन तीन मैचों में पाकिस्तान को सभी मैच जीतने होंगे तभी पाकिस्तान सीरीज जीत सकती है. अन्यथा कम से कम 2 मैच जीतने होंगे ताकि सीरीज कोस बराबर किया जा सके.

ये भी पढ़ें- “जब वो क्रीज होता है तो…”, RCB पर जीत के बाद शुभमन गिल के फैन हुए हार्दिक, विराट कोहली से तुलना कर दिया बड़ा बयान

ZIM A vs PAK A Qasim Akram