VIDEO: 22 चौके-6 छक्के, जिम्बाब्वे के 37 साल के बल्लेबाज ने पाकिस्तान को रुलाया, ODI की सबसे बड़ी पारी खेल रचा इतिहास

Published - 28 May 2023, 08:22 AM

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे के 37 साल के बल्लेबाज ने पाकिस्तान को रुलाया, ODI की सबसे बड़ी पारी खेल रचा इत...

ZIM vs PAK: पाकिस्तान ए और जिम्बाब्वे ए (ZIM vs PAK) के बीच 6 वनडे मैचों की अनऑफिशियल सीरीज खेली गई है। इस सीरीज का आखिरी और छठा मैच हरारे में खेला गया था। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए।

जिसके जवाब में मेहमान टीम पाकिस्तान को 353 रन पर समेट दिया। जिसके चलते जिम्बाब्वे ने यह मैच 32 रन से जीतकर सीरीज 4-2 से अपने नाम कर ली। जिम्बाब्वे की इस जीत में क्रेग इर्विन का अहम योगदान रहा।

क्रेग इर्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली

इस मैच में जिम्बाब्वे के क्रेग इरविन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेली। 37 साल के क्रेग इरविन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने सीरीज का अपना दूसरा शतक जमाया है। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए क्रेग इर्विन ने पहली 90 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने मैच के 29वें ओवर की आखिरी गेंद पर दो रन लेकर शतक पूरा किया। शतक के बाद क्रेग इर्विन ने बेहद तूफानी पारी खेली और वह महज 148 गेंदों में 195 रन बनाकर आउट हो गए.

क्रेग इरविन अपनी पारी को दोहरे शतक में नहीं बदल सके

एक वक्त उनकी पारी देखकर ऐसा लगता था। क्रेग इर्विन अपनी शतकीय पारी को दोहरे शतक में बदल देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वह 195 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बता दें कि क्रेग इरविन ने 195 रनों की अपनी पारी में 22 चौके और 6 बेहतरीन छक्के लगाए।

यहां देखें क्रेग इर्विन की पारी

ZIM vs PAK: जिम्बाब्वे के सामने पाकिस्तान की टीम कमजोर नजर आई

क्रेग इर्विन की 195 रन की पारी के अलावा इनोसेंट कैया ने भी शानदार बल्लेबाजी की। इनोसेंट कैया 8 रन से अपने शतक से चूक गए क्योंकि वह 92 रन पर मोहम्मद अली की गेंद पर आउट हो गए। आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई 6 मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज में जिम्बाब्वे का दबदबा देखने को मिला है, जबकि पाकिस्तान शाहीन कमजोर नजर आया है। छठे मैच में भी पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49.2 ओवर में 353 रन पर सिमट गई और टीम को मैच में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: “ऐसे कितने आए और गए…”, कपिल देव ने शुभमन गिल के खिलाफ उगला जहर, सचिन-विराट से तुलना कर दिया बेतुका बयान

Tagged:

ZIM A vs PAK A