63 चौके- 6 छक्के.., फिर शतक पर लगे शतक, वर्ल्ड कप में नेपाल ने जिम्बाब्वे का किया बुरा हाल, 8 विकेट से दर्ज की बड़ी जीत

Published - 19 Jun 2023, 05:57 AM

Zimbabwe beat Nepal by 8 wickets in World Cup Qualifiers 2023

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2023 का आगाज हो चुका है। जिम्बाब्वे और नेपाल (ZIM vs NEP) के बीच 18 जून को पहला मैच खेला गया। हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां मेजबान टीम ने आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। जिम्बाब्वे के खिलाड़ियों ने विस्फोटक प्रदर्शन को टीम की झोली में शानदार जीत डाल दी। इसी बीच जिम्बाब्वे के क्रेग एर्विन और शॉन विलियम्स ने नाबाद शतकीय पारी खेली। दूसरी ओर, अच्छी शुरुआत के बावजूद नेपाल मुकाबला (ZIM vs NEP) अपने नाम नहीं कर सकी।

ZIM vs NEP: नेपाल की अच्छी शुरुआत

Zimbabwe vs Nepal

टॉस जीतकर जिम्बाब्वे (ZIM vs NEP) ने पहले गेंदबाजी करने का चयन किया। नेपाल के सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्तेल और आशिफ शेख ने शतकीय साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लोए 171 रन की पार्ट्नर्शिप हुई। इसी के साथ खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया। क्योंकि यह आईसीसी मेगा इवेंट में घरेलू टीम के खिलाफ नेपाल की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी थी। जहां कुशल भुर्तेल ने 99 रन बनाए तो वहीं आशिफ शेख ने 66 रन ठोके।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा किसी भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। रोहित पोडेल अर्धशतक बनाने ही वाले थे कि 41 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट रिचर्ड एनगरावा ने लिए। उन्होंने चार खिलाड़ियों का शिकार किया। टेंडई चतारा और ब्लेसिंग मुज़ारबानी के हाथ एक-एक सफलता लगी, जबकि वेलिंग्टन मसाकाट्ज ने दो विकेट चटकाई। इस प्रदर्शन के बूते नेपाल ने जिम्बाब्वे को 291 रन का टारगेट दिया।

यह भी पढ़ें: भारतीय मूल के इस खिलाड़ी ने यूएई में बढ़ाया देश का सम्मान, तूफानी पारी खेलकर UAE को दिलाई विश्व कप की टिकट

ZIM vs NEP मैच में जिम्बाब्वे की हुई शानदार जीत

Zimbabwe vs Nepal

दिए गए टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी जिम्बाब्वे (ZIM vs NEP) ने 44.1 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 291 रन बना लिए और 8 विकेट से जीत दर्ज की। क्रेग एर्विन और शॉन विलियम्स की नाबाद शतकीय साझेदारी ने मेजबान टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। जिम्बाब्वे की तरफ से यह तीसरे विकेट के लिए तीसरी सबसी बड़ी साझेदारी रही।

दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 125 गेंदों पर 164 रन की पार्टनरशिप हुई। क्रेग एर्विन ने 121 रन और शॉन विलियम्स ने 102 रन बनाए। जॉयलॉर्ड गंबी और वेस् मधेवीरे क्रमशः 25 रन और 32 रन बनाकर आउट हुए। नेपाल का कोई भी गेंदबाज इन्हें रन बनाने से नहीं रोक सका। सोमपाल कामी ने जॉयलॉर्ड गंबी का विकेट लिया, जबकि वेस्ले मधेवीरे गुलशन झा शिकार बने।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इस भारतीय खिलाड़ी को पहले अपने जाल में फंसाया, अब टीम का कप्तान भी बनाया

Tagged:

Craig Ervine Sean Williams ICC Cricket World Cup Nepal Cricket Team zimbabwe cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.