ZIM vs NED: रजा की ताबड़तोड़ पारी पर भारी पड़ा ओ डाउड का तूफानी अर्धशतक, 5 विकेट से जीतकर नीदरलैंड ने तोड़ा जिम्बाब्वे का सपना
Published - 13 Mar 2024, 06:47 AM

Table of Contents
टी20 विश्व कप 2022 में सुपर-12 का 34वां मुकाबला जिम्बाव्बे और नीदरलैंड (ZIM vs NED) के खिलाफ खेला गया. इस मुकाबले में जिम्बाव्बे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जोकि जिम्बाव्बे के लिए सही साबित नहीं हुआ क्योंकि शुरूआत में ही 20 रन पर 3 विकेट गंवा दिए. लेकिन सैन विलियम और सिंकदर रजा के बीच छोटी सी पार्टनरशीप से टीम को संभाला. हालांकि वजह से जिम्बाव्बे की 20 ओवर खेले बिना ही 117 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं इस लक्ष्य के जवाब में नीदरलैंड ने 12 गेंद शेष रहते ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस हार के बाद के बाद जिम्बाव्बे का सेमीफाइनल मे पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया.
ZIM vs NED: नीदरलैंड ने जिम्बाव्बे को दी करारी शिकस्त
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/Max-ODowd-1024x640.jpg)
नीदरलैंड की तरफ से 117 रनों का पीछा करने के लिए पारी की शुरआत स्टीफ़न मायबर्ग और मैक्स ने ओडाउड की. हालांकि स्टीफ़न तोड़ा जल्दबाजी में बैटिंग करते हुए नजर आए और उन्होंने 8 रनों पर अपना विकेट गंवा दिया. उसके बावजूद भी नीदरलैंड ने यह मुकाबला 18 ओवरो में जीतते हुए, जिम्बाव्बे को 5 विकेट से हरा दिया.
जिसके बाद ओडाउड और कूपर के बीच अच्छी साझेदारी हुई उन्होंने 9 ओवरों में टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. बता दें कि ओडाउड ने 45 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि दूसरे छोर पर कपूर ने 32 रन बनाकर अहम भमिका निभाई. उसके बाद ऐकरमैन के पास रन बनाने का अच्छा मौका था लेकिन वो एनगरावा की गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हो गए.
नीदरलैंड को इस मैच को जीतने के लिए 60 गेंदों में 51 रन चाहिए था, लेकिन ओडाउड और कूपर के बीच पचास रनों की साझेदारी हुई और कोई जिम्बाव्बे के गेंदबाजों को अपनी अपना विकेट भी नहीं दिया. जबकि जिम्बाव्बे की गेंदबाजी की बात की जाए तो मुजरबानी एक बार फिर टीम की उम्मीदों पर खरा उतरे. उन्होंने 4 ओवरों में 23 रन देकर टीम को 2 विकेट झटके.
जबकि कपूर के रूप में दूसरी विकेट लेकर जॉन्गवे अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे कर लिए. हालांकि दूसरे गेंदबाज नीदरलैंड के बल्लेबाजों का विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए.
नीदरलैंड की गेंदबाजी के सामने ढेर हुए जिम्बाव्बे के बल्लेबाज
सिकंद रज़ा ने 24 गेंदों में 40 रन बनाए और वो 10 रनों से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. जबकि विलियम्स 28 रन बनाकर अहम योगदान दिया. जिसकी वजह से 117 रनों की स्कोर तक पहुंचा जा सका. वहीं नीदरलैंड की गेंदबादजी की बात करें तो van Meekeren सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
उन्होंने 4 ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. जबकि जबकि Fred Klaassen को एक विकेट मिला लेकिन उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 17 रन दिए. जबकि लीड और बीक को 2-2 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा.
जिम्बाव्बे का सेमीफाइनल मे पहुंचने का सपना हुआ चकनाचूर
इस मैच नीदरलैंड ने जिम्बाव्बे को 5 विकेट से हराकर दिया. इसी के साथ उनका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया है, क्योंकि अगर जिम्बाव्बे इस मैच को जीत जाता को 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल खेलने की उम्मीदें जिंदा रह सकती थी लेकिन नीदरलैंड ने उनकी इस उम्मीद को बुरी तरह से तोड़ दिया. हालांकि जिम्बाव्बे की टीम ने इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया.
Tagged:
ZIM vs NED T20 World Cup 2022 Max Odowd