ZIM vs NAM Final Match Prediction in Hindi: कितने बनेंगे रन? जानें पिच रिपोर्ट, स्टार प्लेयर्स और विजेता टीम

Published - 04 Oct 2025, 12:33 PM

ZIM vs NAM Final Match Prediction
ZIM vs NAM ICC Men's T20 WC Africa Regional Final

ZIM vs NAM Final Match Prediction: जिंबॉब्वे और नामीबिया के बीच आज T20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर का फाइनल मैच खेला जाएगा। जिंबॉब्वे ग्रुप-बी में अपने तीनों मैच जीतकर पहले स्थान पर रही है तो दूसरी तरफ नामीबिया ने भी अपने तीनों मैच जीते हैं और वह ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रही है। दोनों टीम आज इस फाइनल मैच को जीतकर T20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करना चाहेंगी। तो आइए इस लेख के जरिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में....

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया हेड-टू-हेड आंकड़े:

जिंबॉब्वे और नामीबिया के बीच 10 मैच खेले गए हैं जिंबॉब्वे ने 6 मैच जीते हैं और नामीबिया ने 4 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हाल ही में एक T20 श्रृंखला भी खेली गई जिसमें जिंबॉब्वे 2-1 से विजेता रही थी।

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया हालिया प्रदर्शन:

जिंबॉब्वे टीम T20 फॉर्मेट में अच्छी फार्म में है। जिंबॉब्वे ने अपने पिछले 5 में से 4 मैच जीते हैं। दूसरी तरफ नामीबिया भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। नामीबिया ने अपने पिछले पांचो मैच जीते हैं।

जिम्बाब्वे WWWWL
नामीबिया WWWWW

ZIM vs NAM Final Match Prediction: मैच में कुल कितने रन बनेंगे? जानें एक्सपर्ट अनुमान

यह फाइनल मैच Harare Sports Club, Harare, Zimbabwe स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों ने T20 श्रृंखला इसी मैदान पर खेली थी जिसमें अच्छे स्कोर देखने को मिले थे इस मैच में भी स्कोर 170 रन के आसपास रह सकता है। तो आईए जानते हैं। कैसा रहा है इस मैदान पर पिछले 5 मैचों में स्कोरिंग पैटर्न…

Overs1st Inn2nd Inn
6 Overs53 Runs43 Runs
10 Overs82 Runs67 Runs
15 Overs131 Runs100 Runs
20 Overs199 Runs105 Runs

इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 60% मुकाबले जीते हैं। जिंबॉब्वे टीम अगर पहले बल्लेबाजी करती है तो 170-180 रन तक पहुंच सकती है।

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया मैच में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
ब्रायन बेनेट51(25), 111(60), 65(33)40-50 रन
ब्रेंडन टेलर123(54), 39(27), 6(8)30-40 रन

ब्रायन बेनेट: जिंबॉब्वे टीम के सलामी बल्लेबाज हैं यह T20 फॉर्मेट में अच्छी फार्म में चल रहे हैं। इस मैच में भी एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।

ब्रेंडन टेलर: संन्यास के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। पिछले मैच में 123 रन बनाए हैं। इस मैच में भी 30-40 रन बना सकते हैं।

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया मैच में कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट?

खिलाड़ी हालिया प्रदर्शन अनुमानित
रिचर्ड नगारवा1-31, 2-13, 2-101-2 विकेट
बेन शिकोंगो3-21, 1-14, 1-161-2 विकेट

रिचर्ड नगारवा: जिंबॉब्वे टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं पिछले 3 मैच में 5 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट निकाल सकते हैं।

बेन शिकोंगो: इन्होंने भी पिछले मैच में 3 विकेट लिए हैं यह भी 5 विकेट ले चुके हैं इस मैच में भी 1 से 2 विकेट ले सकते हैं।

ZIM vs NAM Final Match Prediction: किस टीम की होगी जीत?

जिंबॉब्वे टीम ने अभी तक इस टूर्नामेंट में हर मैच में बड़े स्कोर खड़ा किया है। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट काफी अच्छी फार्म में है। इस मैच में भी जिंबॉब्वे नामीबिया के आगे बड़ा स्कोर कर सकती है। इन दोनों के बीच खेली गई पिछली T20 श्रृंखला में भी जिंबॉब्वे ने अच्छा प्रदर्शन किया था।

रयान बर्ल, सिकंदर रज़ा जैसे अनुभवी ऑलराउंडर जिंबॉब्वे को मिडिल ऑर्डर में संतुलन प्रदान करते हैं दूसरी तरफ नामीबिया गेरहार्ड इरास्मस पर ज्यादा निर्भर करती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो जिंबॉब्वे इस मैच में आगे है।

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया फाइनल में क्या रहेगी दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी

नामीबिया: जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, लौरेन स्टीनकैंप, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान डिविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो

जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया फाइनल मैच के लिए स्क्वाड:

जिम्बाब्वे: ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), ब्रेंडन टेलर, सिकंदर रज़ा (कप्तान), रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्रैड इवांस, टिनोटेन्डा मापोसा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, क्लाइव मडांडे, ट्रेवर ग्वांडू, वेलिंगटन मसाकाद्जा

नामीबिया: जान फ्राइलिनक, मालन क्रूगर, लौरेन स्टीनकैंप, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जे जे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), जान डिविलियर्स, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जैक ब्रासेल, जान बाल्ट, अलेक्जेंडर वोल्शेंक, डायलन लीचर

Tagged:

ZIM vs NAM ICC Men's T20 WC Africa Regional Final

जिंबॉब्वे ग्रुप बी में पहले स्थान पर रही है नामीबिया ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रही है।

पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है।