6,6,6,6,6... सिकंदर रजा ने अकेले ही कर दी आयरलैंड की हवा टाइट, जिम्बाब्वे ने 31 रनों से दर्ज की शानदार जीत

author-image
Mohit Kumar
New Update
ZIM vs IRE - T20 World Cup 2022

ZIM vs IRE: T20 वर्ल्डकप 2022 में लगातार रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी है, सुपर-12 में सीधे एंट्री लेने वाली टीमों के अभ्यास मैचों के साथ ही क्वालीफायर में भी दिलचस्प मुकाबले देखे जा रहे हैं। 17 अक्टूबर की शाम को ग्रुप-बी की टीम जिम्बाबवे और आयरलैंड के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आयरलैंड ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके तहत जिम्बाबवे ने सिकंदर रजा (Sikander Raza) की आतिशी पारी के बूते 175 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में आयरिश टीम सिर्फ 143 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई।

37 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे ने गंवाये 3 विकेट

Josh Little celebrates after dismissing Regis Chakabva, Ireland vs Zimbabwe, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 17, 2022

ZIM vs IRE मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई जिम्बाब्वे को पारी की दूसरी गेंद पर ही अपने सलामी बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा का विकेट गंवाना पड़ा था। उन्हें जोशुआ लिटल ने बिना खाता खोले पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद कप्तान क्रेग एरवीन ने अनुभवी वेस्ले मधीविरे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की, जिससे जिम्बाब्वे की पारी पटरी पर आना शुरू ही हुई थी। लेकिन 37 रन के संयुक्त स्कोर पर दोनों बल्लेबाजों के बैक टू बैक विकेट गिर गए। वेस्ले और क्रेग क्रमश: 22 और 9 रनों का योगदान देकर आउट हो गए।

सिकंदर रजा ने 82 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 174 तक पहुंचाया

Sikandar Raza held Zimbabwe's innings together, Ireland vs Zimbabwe, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 17, 2022

सिर्फ 37 के आंकड़े तक पहुंचते हुए जिम्बाब्वे ने अपने 3 मुख्य बल्लेबाजों को खो दिया था। ऐसे में अपनी टीम को आगे लेकर जाने का जिम्मा सिकंदर रजा ने संभाला। साल 2022 में टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रजा ने आयरिश गेंदबाजों को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। उनका साथ देने के लिए सीन विलियम्स ने 12 रनों का अहम योगदान दिया।

दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई 42 रनों की साझेदारी ने जिम्बाबवे की पारी में जान फूंक दी। 79 रन पर विलियम्स आउट हुए तो सिकंदर ने बिना कोई देरी किए बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया, उन्होंने अपनी पारी में 48 गेंदों में 5 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। जिसकी बदौलत जिम्बाब्वे 174 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

ZIM vs IRE: 143 पर सिमटी आयरलैंड, जिम्बाब्वे ने 31 रनों जीता मैच

It takes a lot of effort to pat Blessing Muzarabani on the head, Ireland vs Zimbabwe, ICC Men's T20 World Cup, Hobart, October 17, 2022

सिकंदर रजा की आतिशी पारी ने कहीं ना कहीं आयरलैंड की टीम को मानसिक रूप से आघात पहुंचाया था। इसका असर उनकी पारी की शुरुआत में ही देखने को मिल गया। धाकड़ सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग बिना कोई रन बनाए दूसरी गेंद पर ही चलते बने। इसके बाद लोर्कन टकर और इन दिनों सुर्खियों में रहने वाले हैरी टैक्टर(11) भी बिना कोई कमाल किए चलते बने।

आयरलैंड की विकेटों का पतन जो शुरू हुआ तो थमने का नाम नहीं लिया, कोई भी बल्लेबाज लंबे समय तक क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाया। जॉर्ज डोकरेल(24) और गैरेथ डेलानी(24) ने  रनों की साझेदारी करते हुए मैच में वापसी की नाकाम कोशश की। अंत में आयरिश टीम अपने निर्धारित 20 ओवर खेल कर भी सिर्फ 143 रन ही बना सकी और जिम्बाब्वे (ZIM vs IRE) को 31 रनों के बड़े मार्जिन से जीत मिली।

T20 World Cup ZIM vs IRE