ZIM vs IND: टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद यंग टीम इंडिया जिम्बाब्वे टूर के लिए रवाना हो गई है. इस दौरे की शुरूआत 6 जुलाई से होने जा रही है जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का शुभारंभ होगा. बीसीसीआई पहले अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर चुका है.
वहीं 1 जुलाई को जिम्बाब्वे क्रिकेट ने भी भारतीय क्रिकेयट टीम के खिलाफ अपने 17 खिलाड़ियों से सजी टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान पाकिस्तानी खिलाड़ी के हाथ में सौंपी गई है. जबकि स्क्वॉड में भी कुछ पाक प्लेयर्स को भारत के खिलाफ मौका मिला है, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान की हार का बदला लेने की कोशिश कर सकते है.
ZIM vs IND: पाक मूल के खिलाड़ी को मिली जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी
- हरारे में भारत और जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) के बीच 6 जुलाई को पहला टी20 मैच खेला जाएगा.
- सीरीज के शुरू होने में 5 दिनों से भी कम का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले जिम्बाब्वे ने अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है.
- इस दौरे की कमान जिम्बाब्वे के 34 वर्षीय आल राउंडर सिकंदर रजा के हाथ में है. वह समय टीम में बौतर सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि सिकंदर रजा पाकिस्तान से ताल्लुक रखते हैं.
- उनका जन्म भी पाकिस्तान में हुआ है. लेकिन अपने देश में मौका नहीं मिला तो उन्होंने जिम्बाब्वे का रूख किया और अब उन्हें कप्तानी भी मिल चुकी है.
- भारत के खिलाफ होने वाले सीरीज में कप्तान सिकंदर रजा और शुभमन गिल की कप्तानी में कांटेदार टक्कर देखने को मिल सकती है.
ZIM vs IND: इन प्लेयर्स की हुई वापसी, तो 3 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिला मौका
- भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे ने नई टीम को मैदान पर उतराने की कोशिश की है.
- वहीं तेंदई चतारा, वेस्ली मधेविरे, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, इनोसेंट काइया और मिल्टन शुम्बा को वापसी करने का मौका मिला है.
- वहीं क्रेग इरविन और शॉन वाल्टमैन जैसे सीनियर प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
- आपको बता दें कि भारत के लिए सिर्फ कप्तान सिकंदर रजा ही ऐसे प्लेयर नहीं हैं जो पाकिस्तानी हैं. उनके अलावा अंतुम नकवी, फराज अकरम को भी मौका मिला है. ये दोनों खिलाड़ी भी पाक से ताल्लुक रखते हैं.
- इनके माता-पिता पाकिस्तानी हैं. हालांकि अंतुम नकवी और फराज अकरम का जन्म जिम्बाब्वे में ही हुआ है. ऐसे में पाक और भारतीयों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है.
ZIM vs IND: ये डेब्यूटेंट बना चर्चा का विषय
- जिम्बाब्वे के टीम ऐलान करने के बाद 25 साल डेब्यूटेंट सुर्खियों में बना हुआ है. उस खिलाड़ी नाम अंतुम नकवी (Antum Naqvi) है.
- नकवी को भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
- लेकिन, एक चीज को लेकर पेज फंसा दिख रहा है. दरअसल बेल्जियनम में अंतुम नकवी के माता पिता पाकिस्तान के मूल निवासी है.
- लेकिन, वह ऑस्ट्रेलिया चले गए. नकवी ने जिम्बाब्वे से खेलने की अपनी ख्वाहिश जाहिर की.
- जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है. लेकिन जब तक उनकी नागरिका को लेकर स्थिति क्लियर नहीं हो जाती है.
- जब तक उनके डेब्यू पर सस्पेंस देखने को मिल सकता है.
Zimbabwe include Naqvi in squad for T20I series against India
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 1, 2024
Details 🔽https://t.co/MYR4waitsL pic.twitter.com/6pIg6AYy12
ZIM vs IND: भारत दौरे के लिए जिम्बाब्वे ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का किया ऐलान
सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनाथन कैम्पबेल, तेंदाई चतारा, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मदांडे, वेसली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमनी, वेलिंगटन मसकाद्ज़ा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजारबानी, डायोन मायर्स, अंतुम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.
यह भी पढ़े: बुमराह भी टी20 क्रिकेट से लेने जा रहे हैं संन्यास, वसीम अकरम से भी खतरनाक ये गेंदबाज करेगा जस्सी को रिप्लेस