ZIM vs IND: भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम का ऐलान, कप्तान के साथ इन खिलाड़ियों का भी कटा पत्ता

author-image
Mohit Kumar
New Update
Zimbabwe Team Announced for ZIM vs IND ODI

ZIM vs IND: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम (ZIM vs IND) के बीच 18 अगस्त से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। वर्ल्ड कप सुपर लीग के अंतर्गत होने वाली इस शृंखला के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड के द्वारा 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसकी कमान रेगिस चकाब्वा के हाथों में सौंपी गई है। क्योंकि टीम के नियमित कप्तान क्रेग एरविन हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाए हैं।

जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने किया टीम का ऐलान

The victorious Zimbabwe team pose with the ODI trophy, Zimbabwe vs Bangladesh, 3rd ODI, Harare, August 10, 2022

गौरतलब है कि जिम्बाब्वे ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज हाल ही में बांगलादेश के खिलाफ खेली है, जहां इस टीम ने मेहमानों को 2-1 से मात दी है। बांग्ला टीम के खिलाफ जिम्बाब्वे की अगुवाई सिकंदर रजा कर रहे थे। लेकिन अब ये जिम्मा रेगिस चकाब्वा को सौंप दिया गया है। इसके अलावा प्राप्त जानकारी के अनुसार घातक तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजाबरानी, टेंडई चतारा और वेलिंगटन मसाकदजा चोटिल होने के चलते टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।

जिम्बाब्वे टीम: रयान बर्ल, रेजिस चकबवा (कप्तान), तनाका चिवंगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, ताकुदज़वानशे कैटानो, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानाशे मारुमानी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा , रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची , सिकंदर रजा, तिरिपानों डॉनल्ड।

जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

KL Rahul named India captain for Zimbabwe tour, Dhawan appointed his deputy | Cricket - Hindustan Times

इसके साथ ही आपको बता दें कि फिटनेस परीक्षण में सफल होने के बाद दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को भी भारतीय क्रिकेट टीम के दल में शामिल कर दिया गया है। साथ ही वे ZIM vs IND दौरे पर कप्तान की भूमिका भी अदा करते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया के दल में पहली बार राहुल त्रिपाठी को वनडे फॉर्मेट की टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा उल्लेखनीय नाम वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर का है, जो की चोट के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ वापसी करने वाले हैं।

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर.

ZIM vs IND वनडे सीरीज का शेड्यूल

DATE

MATCH

VENUE

START

Thursday, 18 August 2022

1st ODI

Harare Sports Club

9:15 AM

Saturday, 20 August 2022

2nd ODI

Harare Sports Club

9:15 AM

Monday, 22 August 2022

3rd ODI

Harare Sports Club

9:15 AM

bcci team india zimbabwe cricket team ZIM vs IND ZIM vs IND ODI Series 2022 ZIM vs IND 2022