ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौर पर पहला और आखिरी मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका
ZIM vs IND: जिम्बाब्वे दौर पर पहला और आखिरी मैच खेलेगा ये खिलाड़ी, गौतम गंभीर फिर किसी कीमत पर नहीं देंगे मौका

ZIM vs IND: भारतीय टीम अब टी20 फॉर्मेट में अब एक नए युग की ओर बढ़ चुकी है, जिसकी शुरुआत शनिवार यानि 6 जुलाई से होने वाली है। जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) में मौजूद युवा टीम मेजबानों के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 से संन्यास लेकर युवाओं के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।

शुभमन गिल की कप्तानी में नए चहरे इस दौरे नजर आने वाले हैं। कई नए करियर उड़ान भरने वाले हैं, तो संभावना है कि कुछ खिलाड़ी इस दौरे के बाद फिर कभी नजर ही नहीं आए। इस लेख में हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसके लिए जिम्बाब्वे दौरा (ZIM vs IND) पहला और आखिरी साबित हो सकता है। यहां तक कि संभावना है कि सिर्फ 1 मैच के बाद फिर कभी इस खिलाड़ी को मौका ही नहीं मिले।

ZIM vs IND: इस खिलाड़ी पर लटकी तलवार

  • हम जिसकी बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल है। उन्हें पहली बार भारत की टी20 टीम में शामिल होने का मौका मिला है।
  • आईपीएल 2023 से फैंस की नजरों में आए ध्रुव ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। जहां उन्होंने रांची टेस्ट में 90 रन की पारी खेलकर भारत को हार के मुंह से निकाला था।
  • आईपीएल 2024 औसत गया या कहे उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका ही नहीं मिला। जुरेल ने लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी भी जड़ी।
  • जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में उन्हें मौका दिया गया। लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी टी20 सीरीज भी साबित हो सकती है।

इस वजह से खड़ी हो जाएगी मुश्किल

  • भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय विकेटकीपर की लाइन लगी हुई है। एक के पीछे एक खिलाड़ी रिप्लेस करने के लिए तैयार है।
  • संजू सैमसन, केएल राहुल, ईशान किशन, जितेश शर्मा, ऋषभ पंत और अब ध्रुव जुरेल।
  • ये सभी विकेटकीपर अपने हिस्से की जगह तलाश कर रहे हैं। जिसके चलते खिलाड़ियों को 1 या 2 मुकाबलों की बिनाह पर ही बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।
  • ऐसे में अब अगर ध्रुव जुरेल ने प्रदर्शन नहीं किया तो चयनकर्ता उनसे मुंह मोड़ सकते हैं।

डेब्यू की कगार पर ध्रुव जुरेल

  • ध्रुव का जिम्बाब्वे (ZIM vs IND) दौरे पर डेब्यू होना तय माना जा सकता है, क्योंकि दल में शामिल हुए संजू सैमसन पहले 2 मैच से बाहर है।
  • उन्हें विश्वकप 2024 विजेता टीम के साथ जश्न में शामिल होना है। उनकी जगह पर जितेश शर्मा को चुना गया है, जो की टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बतौर विकेटकीपर पहली पसंद बताए जा रहे थे।
  • लेकिन जिम्बाब्वे में उन्हें तीसरे विकल्प के रूप में देखा गया। ऐसे में टीम प्रबंधन अपनी सोच को पुख्ता साबित करने के लिए ध्रुव जुरेल को पदार्पण का मौका दे सकता है।

यह भी पढ़ें – नींद ने बर्बाद कर दिया होनहार क्रिकेटर का करियर, माफी मांगने पर भी मैनेजमेंट ने किया स्क्वॉड से बाहर, खुलासे से मची सनसनी