ZIM vs IND: जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को अपनी ही घरेलू सीरीज में टीम इंडिया के हाथों शर्मनाक तरीके से 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है। हाल ही में बांग्लादेश को मात देने वाली जिम्बाब्वे टीम इंडिया के सामने इस कदर घुटने टेक देगी इसका शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया हो। आज यानि 22 अगस्त को ZIM vs IND तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मेजबान टीम जीत की कगार पर पहुंचने के बाद 13 रनों से हार गई। जिसके बाद कप्तान रेजिस चकाब्वा ने अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर बयान दिया है।
3-0 से सीरीज हारने के बाद बोले Regis Chakabva
भारत के खिलाफ जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (ZIM vs IND) की कमजोरी उजागर हुई है। खासकर बल्लेबाजी में इस टीम की खामियों ने सूपड़ा साफ करवा दिया है। हालांकि तीसरे मैच में सिकंदर रजा के तूफ़ानी शतक ने जिम्बाब्वे क्रिकेट के भविष्य को मजबूती देने के आसार दिखाए हैं। रेजिस चकाब्वा ने भी मैच के बाद अपने बयान में उनका जिक्र करते हुए कहा,
"”सबसे पहले भारत को बधाई। वे वास्तव में अच्छा खेले। रज़ा और ब्रैड ने अच्छी टक्कर दी, लेकिन भारत ने हिम्मत नहीं हारी। हमने आज के मैच में बढ़िया संघर्ष किया और एक मुश्किल स्थिति से मैच को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करने में लगभग सफल रहे। गेंदबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। लड़कों ने मैदान में कड़ा संघर्ष किया। रजा एक बार फिर शानदार रहे। हमें आगे अच्छा क्रिकेट खेलनी की कोशिश करनी होगी।”
ZIM vs IND तीसरे वनडे मैच का लेखा-जोखा
अंत में जिम्बाब्वे बनाम भारत आखिरी मुकाबले की बात की जाए तो, लगातार तीसरी बार टॉस अपने नाम करने के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (130) की आकर्षक शतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 289 रन बनाए, लिहाजा मेजबानों को 290 रनों का लक्ष्य मिला। जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा(115) की अविश्वसनीय पारी के बूते 276 रन बनाए, लिहाजा भारत ने 13 रनों से मैच जीत लिया।